'नसरुल्लाह मेरे कानूनी पति हैं' - अंजू का हलफनामा आया सामने

ADVERTISEMENT

 'नसरुल्लाह मेरे कानूनी पति हैं' - अंजू का हलफनामा आया सामने
Anju in Pakistan
social share
google news

Anju in Pakistan News: बेशक अंजू और नसरुल्ला कुछ भी कहें, लेकिन दोनों ने निकाह कर लिया है। इससे संबंधित एक कानूनी दस्तावेज सामने आया है। अंजू ने इस्लाम कुबूल कर लिया है और खुद का नाम फातिमा रख लिया है। बताया जा रहा है कि उसने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अपर दीर जिले की अदालत में कानूनी निकाह किया। 

Anju in Pakistan



अंजू के हलफनामे में लिखा है, ''फातिमा, दुख्तर अंजू पुत्री जी प्रसाद, फ्लेट नंबर 704, टावर एस अलवर टेरा एलिगेंस भारत। मेरा पिछला नाम अंजू था और मैं ईसाई मजहब से ताल्लुक रखती थी। मैंने अपनी मर्जी से इस्लाम कुबूल किया है, जिसमें किसी की जानिब से कोई जबरदस्ती शामिल नहीं है, मैं नसरुल्लाह को पसंद करती हूं और उसके लिए अपने मुल्क भारत से यहां पाकिस्तान आई हूं , गवाहों के सामने ब मर्जी नसरुल्लाह से हक मेहर 10 तौला सोना ब तरीका शरीयत से निकाह किया है। नसरुल्लाह मेरे कानूनी पति हैं। यही मेरा बयान है, जो कि एकदम सही है। इसमें कुछ छिपा नहीं है।''

 अंजू का हलफनामा 

मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित टेकनपुर इलाके के बौना गांव में 62 साल के गया प्रसाद थॉमस अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनकी पांच बेटियां और एक बेटा है। अंजू सबसे बड़ी बेटी है। अंजू शुरू से जालौन जिला स्थित माधौगढ़ में नाना-नानी के घर में रही हैं। अंजू की 17 साल पहले बलिया जिले के रहने वाले और फिलहाल राजस्थान के भिवाड़ी (अलवर) के रहने वाले अरविंद के साथ की थी। दोनों के दो बच्चे हैं। एक 13 साल की बेटी और दूसरा 5 साल का बेटा।

ADVERTISEMENT

अंजू 20 अगस्त को भारत लौट जाएगी। शर्तों के मुताबिक, वह अपर डिर जिले से बाहर नहीं जाएगी। उसके दस्तावेजों की जांच हो चुकी है और वो ठीक है। दस्तावेज के मुताबिक, अंजू को 30 दिन का वीजा देने का निर्णय लिया गया है, जो केवल अपर डीर के लिए वैध है।

अंजू की दोस्ती पाकिस्तान के नसरुल्लाह के साथ फेसबुक फ्रेंड रिक्वेस्ट के जरिए हो गई थी। पता चला है कि नसरुल्लाह पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में ही रहता है और मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव  है। अंजू को पाकिस्तान की तरफ से 4 मई को वीजा जारी किया गया है। इस वीजा की अवधि 60 दिन है। उसी वीजा के दम पर अंजू ने वाघा बॉर्डर के जरिए ही पाकिस्तान में एंट्री ली थी।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜