Anju : अंजू को लाने के लिए कुछ भी कर सकता हूं : पाकिस्तानी नसरूल्लाह का इंटरव्यू देखें
Nasrullah Interview : अंजू भारत आई है. अब वो पाकिस्तान में शादी कर फातिमा बन चुकी है. अब उसके नए शौहर नसरूल्लाह क्या कहते हैं. आइए जानते हैं.
ADVERTISEMENT
आंचल गुप्ता की रिपोर्ट
Anju Husband News : अंजू के भारत आने के बाद उनके पाकिस्तानी पति नसरूल्लाह ने पहली बार बात की है. नसरूल्लाह ने बातचीत में कहा कि मैं खुद अंजू को भारत लेने आऊंगा. क्या अंजू और नसरूल्लाह के बीच लड़ाई की वजह से वो इंडिया लौट आई. इस पर भी नसरूल्लाह ने बड़ी बात कही है. उन्होंने साफ कहा कि अंजू के लिए मैं कुछ भी कर सकता हूं. मैं अंजू के लिए जान भी दे सकता हूं. नसरूल्लाह से बातचीत के प्रमुख अंश. हमारी सहयोगी आंचल गुप्ता ने नसरूल्लाह से बात की.
सवाल - अच्छा आप खुद आएंगे। भारत, आप मसलों का जिक्र कर रहे हैं। क्याहुआ ऐसा कौन से मसलों में वो फँसी हुई है?
जवाब - डिवोर्स का मसला चल रहा है। वो क्लियर करेंगे, ना उसने गलत कदम उठाया है। अपनी मर्जी से किया है।
सवाल :अच्छा, इस बार बच्चे साथ आएंगे ? बच्चों को लेकर जायेगें आप?
जवाब : क्यों नहीं जरूर जब बीवी है तो बच्चे साथ जायेंगे.
सवाल :पांच महीनों में बच्चों से कितनी बार बात हुईहै ? कई लोगकह रहे हैंकि वापस आपकी उनसे लड़ाई हुई है?
जवाब - लड़ाई होती तो मैं उसको वापस छोड़ आता.
सवाल: आपकी बातोंसे लग रहाहै कि कुछ हुआ है ?
जवाब :नहीं ऐसा कुछनहीं है, हमारी कोईलड़ाई नहीं हुईहै.
सवाल :पाकिस्तान सरकार सेकोई बात हुईहै ? दोबारा वीजाके लिए आप कैसे अप्लाई करेंगेतो कब तक पाकिस्तान अंजू वापसआ पाएंगी?
जवाब : देखो किसी भी टाइम आ सकती है मैं उनके लिए मर रहा हूँ. मैं उनके लिए कुछ भी कर सकताहूँ। आपको येएक मामूली सीबात लग रही है लेकिन मैं उसके लिए जो चाहे वो कर सकता हूँ.
सवाल : पांच महीने सेअंजू पाकिस्तान मेंक्या कर रहीथी ?
जवाब: अंजू आराम से रह रही थी, जैसे बंदा आराम से अपने घर में रहता है.
सवाल :आप कह रहे हैं कि आप उनके लिए मर सकते हैं, मिट सकतेहैं ? प्यार का लेवल क्या है? आखिर यही है या इससे भी ज्यादा है ?
जवाब. इससे भी ज्यादा है. आप एक बार ट्राई करके देखिये. मतलब मुझे एक बार हिन्दुस्तानमें तो आनेदो. फिर मैंक्या करता हूँदिखाऊंगा.
सवाल : अच्छा आप ये कह रहे थे कि आपने पाकिस्तान में अंजू को बहुतघुमाया ? कौन कौन सी जगह घुमाया? क्या वो याद करेंगे? अपनी किन यादों के साथ वो भारत आई है?
जवाब. पाकिस्तानमें जितने भी शहर है, लाहौर है, पेशावरहै, जितने भी बड़े शहर है सारे शहर वो घूम चुकी है। इतना कोई अंग्रेज जब किसी भी कंट्री में जाते हैं वो भीबेचारा इतना नहीं घूमता जितना मैंने अंजू को घुमायाहै.
सवाल:आप लोग चार पाँच महीने पाकिस्तान रहे और अंजू के घर वाले कह रहे थे कि अगर अंजू भारत लौटी तो हम उन्हें स्वीकार नहीं करेंगे। तो क्या आपको ये डर नहीं लगा कि अंजू भारत लौट रही हैं तो उनके घरवाले उनके साथ कैसा सलूक करेंगे? तो इस चीज को सोच के आपको अकेले अंजू को भेजते हुए डर नहीं लगा।
जवाब : देखो जो फादर है वो अंजू से पहले से ही नाराज है। मतलब चार पांच साल पहले से उनके बीच नहीं बनती.
सवाल:आपको अंजू ने बताया कि वो भारत जा रही है तो क्या अपने परिवार से मिलेगी? क्या अपने पति से मिलेगी ?
जवाब: वो अपने बच्चों से मिलेगी, इसके अलावा वो किसी से भी वहाँ किसी से नहीं मिलेगी. अपने लिए आराम से रहेगी. काम किया तो ठीक है नहीं किया तो आराम से रहेगी। हिंदुस्तान उसकी कंट्री नहीं है क्या।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT