Anju : इंडिया आते ही अजीब मुसीबत में फंसी अंजू, पुराने रिश्ते में आया नया मोड़, पाकिस्तान से नसरूल्लाह को दिल्ली बुलाया
Anju Latest News : तो क्या इंडिया आते ही अंजू नई मुसीबत में फंस गई है. अब भिवाड़ी से निकलकर दिल्ली में रहने लगी है अंजू. दोनों बच्चों के साथ नौकरी कर रही है अंजू.
ADVERTISEMENT
हिमांशु शर्मा की रिपोर्ट
Anju News : पाकिस्तान में नए रिश्ते में बंध चुकी अंजू अब पुराने रिश्ते में बुरी तरह उलझ चुकी है. वो दूसरी शादी कर चुकी है लेकिन भारत में अपने पहले पति से तलाक नहीं ले पा रही है. अब इस उलझन में वो पाकिस्तान भी नहीं पा रही है. ऐसे में आखिर जब तक पहले पति से तलाक नहीं हो जाता है तब तक वो इंडिया में रहना है. ऐसे में खुद और अपने दो बच्चों का खर्चा कैसे चलाती. लिहाजा, उसने नौकरी की तलाश की. और अब दिल्ली में एक नौकरी मिली तो वहीं सेटल हो गई. यानी अब भिवाड़ी की अंजू का नया ठिकाना अब दिल्ली बन चुका है. दिल्ली में अंजू अपने दोनों बच्चों के साथ रह रही है। अंजू को नौकरी मिल चुकी है और वो 8 घंटे ऑफिस में रहती हैं। उसके बाद घर से भी ऑनलाइन वर्क करती है। इस दौरान वो अपने छोटे बेटे को ऑफिस साथ लेकर जाती है। तो बेटी घर पर अकेली रहती है। अंजू ने दोनों बच्चों को अभी स्कूल नहीं भेजने का फैसला लिया है। साथ ही अरविंद से लगातार बातचीत के माध्यम से तलाक का मसला हल करने का भी प्रयास किया जा रहा है।
किराए के फ्लैट में दोनों बच्चों के साथ रह रही है अंजू
भिवाड़ी की रहने वाली अंजू अपने दो बच्चों और पति को छोड़कर प्रेमी के पास पाकिस्तान पहुंची। वहां अंजू ने सोशल मीडिया फ्रेंड नसरुल्लाह के साथ निकाह किया। इस दौरान अंजू ने अपना धर्म परिवर्तन किया। इस्लाम कबूल किया और अंजू को नया नाम फातिमा मिला। 5 महीने अंजू पाकिस्तान में रही। वहां अंजू को गिफ्ट मिले। पाकिस्तान में अंजू के दो प्लॉट है। तो नसरुल्लाह ने अंजू को पाकिस्तान घुमाया। 5 महीने बाद अंजू भारत लौटी। शुरुआत में अंजू मीडिया से बचती दिखाई दी। लेकिन बाद में कैमरे के सामने आकर उन्होंने सभी सवालों के जवाब दिए। अंजू दिल्ली में रहने लगी। उन्होंने एक किराए का फ्लैट लिया। कुछ दिन बाद बच्चों से मुलाकात की बच्चों से मिलने के बाद अंजू खुश नजर आई। तो बच्चे भी अंजू से मुलाकात के बाद खुश दिखाई दिए।
अरविंद से तलाक चाहती है, पर पति है कि मानता नहीं
वो पुरानी बात भूलते दिखाई दी। बच्चे अंजू के पास हैं। तो बच्चों को बेहतर लाइफ देने के लिए अंजू भी स्ट्रगल कर रही हैं। उनको दिल्ली में जॉब मिल चुकी है। इसलिए संजू ने अरविंद से तलाक लेने के लिए बातचीत की। लेकिन अरविंद ने तलाक देने से मना कर दिया। आज तक से बातचीत में अंजू ने कहा कि बातचीत के माध्यम से तलाक का मसला हल करने का प्रयास कर रही है। इसके अलावा, बच्चों को बेहतर लाइफ देने के लिए उन्होंने नौकरी शुरू कर दी है। दिल्ली की कंपनी में उनको नौकरी मिली है। जहां 8 घंटे वो काम करती है। इस दौरान छोटे बेटे को अपने साथ ऑफिस लेकर जाती है। तो बेटी घर में अकेली रहती है। उन्होंने कहा कि दोनों बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं। अब वो सीधी परीक्षा देने के लिए भिवाड़ी जाएंगे। परीक्षा होने के बाद और नए सेशन में दोनों बच्चों का एडमिशन अपने घर के पास की स्कूल में करवाएंगी।
ADVERTISEMENT
भारत आने की तैयारी में अब पाकिस्तानी नसरूल्लाह
anju News : दूसरी तरफ नसरुल्लाह भारत आने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने अपने दस्तावेज जमा कर दिए हैं। बीच में अंजू व नसरुल्ला की बात नहीं करने की खबरें सामने आई। लेकिन इस पर अंजू ने कहा ऐसा कुछ नहीं है। सब झूठ है उनकी नसरुल्ला से लगातार बात हो रही है। भारत में वो अकेली हैं। इसलिए नसरुल्ला को उनकी चिंता रहती है। लेकिन वो अपने बच्चों के साथ अभी खुश है और बच्चों को बेहतर लाइव देने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए अभी तक सब फैसले लिए गए और आगे भी बच्चों की सुविधा व बेहतर लाइफ के लिए जरूरी कदम उठाएंगी। अंजू ने कहा कि वो 8 घंटे ऑफिस में रहती है और उसके बाद घर आकर घर का काम ऑनलाइन वर्क करती है। बच्चे उनके पास रह रहे हैं, इसलिए खुश हैं। भिवाड़ी में बच्चों की देखरेख करने वाला कोई नहीं है। इसलिए वो दोनों बच्चों को भिवाड़ी नहीं भेज रही है।
ADVERTISEMENT