पति ने पत्नी से छीना मोबाइल, गुस्से में तमतमाई पत्नी ने पति को किया बेहोश, लगाया बिजली का करंट और फिर...

ADVERTISEMENT

पति ने पत्नी से छीना मोबाइल, गुस्से में तमतमाई पत्नी ने पति को किया बेहोश, लगाया बिजली का करंट और फिर...
social share
google news

 
UP CRIME: ये पूरा मामला मैनपुरी के किशनी थाना क्षेत्र का है. अक्सर पति का पत्नी के साथ मारपीट, प्रताड़ना, गाली-गलौच का मामला सामने आता है लेकिन ये जो घटना हुई वो बिल्कुल उलट है. यहां एक पत्नी ने पति के साथ जो किया, उसे सुनकर आपके भी हैरान रह जाएंगें.

क्या है पूरा मामला

कुछ दिनों पहले प्रदीप नाम के एक शख्स ने पुलिस में जाकर तहरीर दी की उसकी पत्नी ने उसके ऊपर हमला करके उसे जान से मारने की कोशिश की है. प्रदीप ने बताया कि उसे अपनी बीवी पर शक था कि उसका किसी से अफेयर चल रहा है. उसकी बीवी रात -दिन किसी से फोन पर बातें किया करती थी. एक दिन जब प्रदीप ने अपनी बीवी से मोबाइल मांगा तब उसने देने से मना कर दिया और इन दोनों के बीच इस बात को लेकर खूब झगड़ा झंझट भी हुआ. कुछ दिनों बाद प्रदीप ने अपनी बीवी के घरवालों से इस बात की शिकायत की जिसके बाद बीवी के घर वाले प्रदीप के घर आकर अपनी बेटी से जबरदस्ती मोबाइल छीनकर प्रदीप को दे देते है और बेटी को समझा-बुझाकर चले गए. 

पति को पिलाया नशीला पदार्थ, लगाया करंट

घरवालों के जाने के बाद सबकुछ ठीक था. लेकिन प्रदीप की बीवी अंदर ही अंदर गुस्से से तमतमाई हुई थी. इसने पहले अपने पति को नशीली चीज पिलाकर बेहोश किया. फिर कुछ देर बाद जब वो होश में आया तो उसे बिजली के तार से करंट लगाने लगी. करंट लगने से प्रदीप की चीख सुनकर इन दोनों का 14 साल का बेटा जब रूम में आया तो वो ये सब देख अवाक रह गया. अपने पिता को बचाने के लिए उसने स्विच बोर्ड से बिजली के तार को हटाया जिसके बाद महिला ने अपने बेटे पर भी हमला कर दिया. इतने से भी महिला का मन नहीं भरा तब बेटे के क्रिकेट खेलने वाले बैट से उसने प्रदीप के सिर पर वार करके उसे लहुलुहान कर दिया और उसकी जान लेने की कोशिश की. इतना सब कुछ बीवी ने सिर्फ मोबाइल छीने जाने की वजह से किया था. इन दोनों की शादी साल 2007 में हुई थी.

ADVERTISEMENT

फिलहाल पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है और प्रदीप की तहरीर पर केस दर्ज करके जांच में जुट गई है.
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜