बॉस ने डांटा तो महिला स्टाफ ने गुस्से में जला डाली उसकी करोड़ों की कंपनी!

ADVERTISEMENT

बॉस ने डांटा तो महिला स्टाफ ने गुस्से में जला डाली उसकी करोड़ों की कंपनी!
social share
google news

बॉस की डांट से नाराज होने पर आमतौर पर कर्मचारी या तो नौकरी छोड़ देते हैं, या उसकी डांट सुन लेते हैं। बहुत गुस्सा आता है तो बॉस को कंपनी के बाहर पकड़कर पीट देते हैं। मगर थाईलैंड की एक महिला स्टाफ ने गुस्से में अपने बॉस की करोड़ों की कंपनी को ही जलाकर खाक कर दिया।

ये घटना थाईलैंड के एक तेल के गोदाम की है, जहां बॉस ने किसी बात अपनी महिला स्टाफ को बुरी तरह से डांट दिया। बॉस की इस डांट से नाराज महिला कर्मचारी ने उस तेल गोदाम को ही उड़ा दिया, जिसमें वो काम करती थी। रिपोर्ट के मुताबिक, महिला स्टाफ ने गुस्से में लाइटर से एक कागज के टुकड़े में आग लगाई और उसे फ्यूल कंटेनर पर फेंक दिया।

38 साल की आरोपी महिला कर्मचारी का नाम एन श्रिया (Ann Sriya) है, डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक उसने तेल गोदाम को इसलिए आग के हवाले कर दिया, क्योंकि वो अपने बॉस की 'शिकायत' और 'तनाव के माहौल' से तंग आ गई थी। महिला की इस हरकत से नाखोन पाथोम प्रांत में प्रपाकोर्न ऑयल गोदाम में भीषण आग लग गई, इससे इलाके में भगदड़ मच गई। पूरा गोदाम जलने लगा, आग बुझाने के लिए कम से कम 40 फायर टेंडर को बुलाना पड़ा, आग बुझाने में करीब चार घंटे लग गए।

ADVERTISEMENT

कंटेनर में हजारों गैलन तेल था, इस घटना से कंपनी को करीब 9 करोड़ का नुकसान हुआ। इस घटना के बाद महिला कर्मचारी पर एक्शन लिया, पुलिस के मुताबिक, एन श्रिया को गिरफ्तार कर लिया गया और उसने आगजनी करना कबूल कर लिया है। आरोपी महिला ने दावा किया कि उसका बॉस उसे काम को लेकर तंग करता था। रोज-रोज के तनाव से तंग आकर उसने बदला लेने की सोची और गोदाम में आग लगा दिया।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜