सौतेले बाप ने सेल्फी लेने के बहाने 13 साल की बेटी को पुल से दिया धक्का, पाइप से लटकी बच्ची ने ऐसे बचाई जान

ADVERTISEMENT

सौतेले बाप ने सेल्फी लेने के बहाने 13 साल की बेटी को पुल से दिया धक्का, पाइप से लटकी बच्ची ने ऐसे ब...
पुल के नीचे पाइप के सहारे लटकी लड़की
social share
google news

andhra teenager threw river: आंध्र प्रदेश से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। यहां गुंटूर जिले में एक हैरान करने वाला वाकया सामने आया। खबर सामने आई है कि एक 13 साल की लड़की को उसके ही सौतेले पिता ने गोदावरी नदी में धक्का दे दिया था, लेकिन किस्मत से लड़की पुल से लटक गई और वहीं लटके लटके लड़की ने पुलिस को 100 नंबर पर डायल करके अपनी जान बचा ली। 

पुल के प्लास्टिक के पाइप पर लटकी लड़की और बचाने के बाद सुरक्षा कर्मियों से घिरी पीड़ित बच्ची

बेटियों से छुटकारा पाने के लिए दिया धक्का

खुलासा हुआ है कि गुंटूर जिले में एक शख्स ने अपनी सौतेली बेटी से छुटकारा पाने के लिएउसे सुबह सुबह गोदावरी नदी में ले जाकर धक्का दे दिया। उस शख्स की पहचान उलवा सुरेश के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि उसकी 13 साल की सौतेली बेटी कीर्तना से छुटकारा पाने के लिए रविवार की सुबह ले जाकर गोदावरी नदी में धक्का दे दिया था। खबर तो ये भी है कि सुरेश ने अपनी पत्नी सुहासनी और एक साल की बेटी जर्सी को भी नदी में धकेल दिया था। सुहासिनी और जर्सी गोदावरी नदी में लापता हो गईं लेकिन कीर्तना इस बीच पुल के बगल में एक केबल से लटक गई थी। 

केबल से लटककर बचाई जान

बताया जा रहा है कि कीर्तना ने केबल को कस कर पकड़ लिया और फिर एक हाथ से अपने फोन से उसने 100 नंबर डायल कर दिया। उस बच्ची की बात को सुनते ही पुलिस ने फौरन हरकत की और मौके पर पहुँचकर उस पुल के केबल से लटकी बच्ची को बचा लिया। ये वाकया 6 अगस्त का बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि रविवार की सुबह करीब 3.30 बजे के आस पास लड़की ने DAIL 100 पर कॉल किया था। 

ADVERTISEMENT

पुलिस को किया था बच्ची ने ही फोन

पुलिस के मुताबिक लड़की ने बताया कि उसे उसके पिता ने धक्का दिया था लेकिन उसके हाथ में इत्तेफाक से पुल के नीचे का प्लास्टिक का पाइप आ गया और उसने उसे पकड़ लिया जिसकी वजह से वो वहीं लटक गई। जबकि उसके पिता सुरेश ने उसकी मां और छोटी बहन को भी नदी में धक्का दे दिया और दोनों पानी में गिरकर लापता हो गईं।  बकौल पुलिस सूचना मिलते ही रावुलापालेम पुलिस  ने तुरंत कार्रवाई की और रावुलापालेम एसएसआई अपने कर्मचारियों को लेकर सुबह करीब 4 बजे उसी जगह पहुँच गए जहां पर लड़की ने खुद को लटका हुआ बताया था। पुलिस के मुताबिक लड़की बेहद खतरनाक हालत में पुल की पाइपलाइन में लटकी हुई थी। 

सेल्फी लेने के बहाने उतारा पुल पर

पुलिस ने लटकी हुई लड़की को हिम्मत दी और पुलिस के कर्मियों के साथ साथ हाईवे मोबाइल कर्मियों के साथ मिलकर लड़की को बचाया। लड़की को सुरक्षित निकालने के बाद उससे जो जानकारी मिली उसके मुताबिक लड़की का नाम लक्ष्मी कीर्तना है। वो अपनी मां के साथ रह रही थी। उस रात उसका पिता पूरे परिवार को लेकर राजमुंदरी ले जाने के लिए निकला और जब वो लोग कार से रावुलापलेम ब्रिज से गुजर रहे थे तभी सेल्फी लेने के लिए सुरेश ने मां और बेटियों को नीचे उतारा और फिर बारी बारी से तीनों के धक्का दे दिया। लेकिन इत्तेफाक से कीर्तना वहीं पाइप के सहारे केबल पकड़कर लटक गई। जबकि उसकी मां और बहन पानी में गिर गईं और बह गईं। 

ADVERTISEMENT

नदी में मां और बेटी की तलाश

लड़की से मिली सूचना के बाद पुलिस ने दो टीमें तैयार की और नाव के सहारे गोदावरी के बढ़े पानी में दोनों मां बेटी की तलाश शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी सुरेश भी फरार है। पुलिस उसे पकड़ने के लिए टीमों को अलग अलग दिशाओं में रवाना कर रही है। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜