आंध्रप्रदेश में तेजाब हमले का शिकार हुई महिला की मौत, छह लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज
Andhra Pradesh Crime: तेजाब हमले का शिकार हुई महिला ने विजयवाड़ा के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार को दम तोड़ दिया।
ADVERTISEMENT

Andhra Pradesh Crime: तेजाब हमले का शिकार हुई महिला ने विजयवाड़ा के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार को दम तोड़ दिया। मोटरसाइकिल पर सवार छह लोगों ने पिछले हफ्ते येडला फ्रांसिका पर तेजाब फेंक दिया था। एलुरु जिले की पुलिस अधीक्षक डी. मैरी प्रंसाथि ने बुधवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि फ्रांसिका की विजयवाड़ा में इलाज के दौरान मौत हो गई।
सतीश के फ्रांसिका की बहन के साथ संबंध
येडला फ्रांसिका (35) 13 जून की रात करीब नौ बजे अपने कार्यस्थल से लौट रही थी। उसके घर से महज 100 गज की दूरी पर आरोपी सतीश और दोपहिया वाहन पर सवार पांच अन्य लोगों ने उसका रास्ता रोका और उसके चेहरे पर तेजाब फेंक दिया। पुलिस के अनुसार, सतीश के फ्रांसिका की बहन के साथ संबंध थे, जिस पर फ्रांसिका को आपत्ति थी।
सतीश, मोहन, सूर्य प्रकाश और तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में सतीश, मोहन, सूर्य प्रकाश और तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी दोस्त हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पहले भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया था, लेकिन महिला की मौत के बाद अब इसे धारा 302 (हत्या) में बदल दिया जाएगा।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT