आंध्र प्रदेश: ऑटो से जा रही महिला मजदूरों को ट्रक ने रौंद डाला, हादसे 6 लोगों की मौत

ADVERTISEMENT

आंध्र प्रदेश: ऑटो से जा रही महिला मजदूरों को ट्रक ने रौंद डाला,हादसे 6 लोगों की मौत
social share
google news

आशीष पांडेय के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Andhra Pradesh Accident : आंध्रप्रदेश के अनंतपुर में बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां हैदराबाद बेंगलुरु हाईवे पर सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा शुक्रवार की सुबह हुआ। यहां तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसा अनंतपुर के पमिडी मंडल में हुआ। यहां तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। ऑटो में ज्यादातर महिला मजदूर सवार थीं। हादसे में 6 मजदूरों के मारे जाने की खबर है। हालांकि, चश्मदीदों का कहना है कि हादसा इतना भीषण था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

घायलों में कई गंभीर

ADVERTISEMENT

सभी मारे गए मजदूर अनंतपुर के कोपल्लाकोंडा गांव के हैं। सभी घायलों को अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। वहीं, 6 लोगों की हादसे में मौत हो गई। कई लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ट्रक और ट्रक डाइवर के बारे में पुलिस को सुराग मिले है। जांच जारी है।

इस मामले में पुलिस चश्मदीदों से भी पूछताछ कर रही है, ताकि ये पता लगाया जा सके कि कही ड्राइवर नशे की हालत में तो नहीं था.

ADVERTISEMENT

आंध्र प्रदेश में हैरान करने वाला हादसा आरती के दौरान पहाड़ की चोटी से नीचे गिरकर पुजारी की मौतये कैसा बैन ! पटाखों पर बैन फिर भी खूब चले पटाखे ! दीवाली की रात राजधानी में आग लगने की 125 काल्स आई

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜