आंगन में खेल रही 18 महीने की मासूम बच्ची की आवारा कुत्तों ने ली जान

ADVERTISEMENT

आंगन में खेल रही 18 महीने की मासूम बच्ची की आवारा कुत्तों ने ली जान
Social Media
social share
google news

Crime News: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के श्रीकाकुलम जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, एक डेढ़ साल की बच्ची की आवारा कुत्तों (Street Dogs attack) के हमले से मौत (Girl Died) हो गई. जिले के जी सिगड़म मंडल क्षेत्र में स्थित मेट्टवलसा गांव में अपने घर के बरामदे में खेल रही डेढ़ साल (18 महीने) की प्यारी सी मासूम सात्विकता को एक साथ दर्जन भर कुत्तों ने हमला कर दिया. परिजन बुरी तरह घायल मासूम को लेकर राजाम सरकारी अस्पताल ले गए, वहां प्रर्थमिक इलाज के बाद श्रीकाकुलम स्थित सरकारी अस्पताल ले गए. डॉक्टरों के काफी कोशिश के बावजूद मासूम को बचा नहीं पाए. माता पिता की नन्ही सी परी की मौत से पूरे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, पूरे गांव में मायूसी छाई हुई है. पुलिस के मुताबिक, ये घटना शुक्रवार को शाम करीब 7:45 बजे घाटी थी. सात्विका पर उस वक्त आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया, जब वो घर के सामने खेल रही थी, जहां उसकी मां नौकरानी का काम करती थी. आनन-फानन में बच्ची को राजम अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस मामला को दर्ज किया गया है और आगे की जांच चल रही है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜