Andhra Pradesh: गर्लफ्रेंड ने किया इग्नोर तो काट दिया सर्जिकल ब्लेड से गला, लाश के साथ कमरे में हुआ कैद
Guntur Murder: ये दिल दहला देने वाली वारदात आंध्रप्रदेश के गुंटूर में सामने आई है, गर्लफ्रेंड ने ब्वॉयफ्रेंड से दो महीने से बात नहीं तो ब्वॉयफ्रेंड ने किया खौफनाक कत्ल।
ADVERTISEMENT
Guntur Girlfriend Murder: गुंटूर में डेंटल की छात्रा (Student) तापसी की मुलाकात ज्ञानेश्वर से सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए हुई थी। दोनों एक दूसरे से प्यार (Love) करने लगे थे। बताया जा रहा है कि भी कुछ महीनों पहले दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इस झगड़े के बाद तापसी ने ज्ञानेश्वर से रिश्ते तोड़ने और ब्रेकअप का फैसला कर लिया।
तापसी के इस फैसले से ज्ञनेश्वर आग बबूला हो उठा। वो लगातार तापसी से बात करना और मिलना जुलना चाहता था। 20 साल की तापसी पिछले कुछ दिनों से तक्केलापडु में अपने दोस्त के घर रह रही थी। सोमवार को ज्ञानेश्वर तापसी के पास पहुंच गया। यहां दोनों के बीच झगड़ा हुआ। झगड़े के दौरान तापसी चिल्लाते हुए बाहर की तरफ भागी लेकिन ज्ञानेश्वर उसे खींचता हुआ कमरे में ले आया।
ज्ञानेश्वर ने सर्जिकल ब्लेड से तापसी का गला रेत कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद ज्ञानेश्वर ने खुद को भी कमरे में बंद कर लिया। इस दौरान ज्ञानेश्वर ने अपने हाथ की नस काटने की भी कोशिश की। जानकारी ये भी मिली है कि कुछ महीने पहले तापसी ने पुलिस में ज्ञानेश्वर के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी।
ADVERTISEMENT
पुलिस में शिकायत मिलने के बाद दोनों में समझौता हो गया था। ज्ञानेश्वर ने पुलिस के सामने वादा किया था वो कभी तापसी को तंग नही करेगा। हत्या के बाद लोगों ने मौके पर ही ज्ञानेश्वर को पकड़ लिया था। जिसके बाद पुलिस ने ज्ञानेश्वर को गिरफ्तार कर लिया है। ज्ञानेश्वर ने पुलिस को बताया कि तापसी लगातार उसे इग्नोर कर रही थी।
ADVERTISEMENT