बहन के यौन शोषण का किया विरोध तो भाई को जिंदा जला दिया, तीन आरोपी गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

बहन के यौन शोषण का किया विरोध तो भाई को जिंदा जला दिया, तीन आरोपी गिरफ्तार
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Andhra Pradesh Crime: आंध्र प्रदेश के बापटला जिले में एक लड़के को जिंदा जलाने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी पामू वेंकटेश्वर रेड्डी (20) के साथ अन्य आरोपियों-पामू गोपी रेड्डी (25), मंडेला वीरा बाबू (20) और तुम्मा सांबी रेड्डी ने लड़के को रोककर उसकी पिटाई की तथा फिर उस पर पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया।

पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया

बापटला के पुलिस अधीक्षक वकुल जिंदल ने शनिवार को पीटीआई-भाषा से कहा, ''घटना शुक्रवार (16 जून) को सुबह साढ़े पांच बजे हुई। बताया जाता है कि आरोपी और उसके तीन साथी सुबह चार बजे से लड़के का इंतजार कर रहे थे।'' उन्होंने बताया कि लड़का चेरुकुपल्ली गांव के एक दूरदराज इलाके में मृत पाया गया।

बहन को प्यार का झांसा देकर यौन उत्पीड़न किया 

अधिकारी ने बताया कि आरोपी वेंकटेश्वर रेड्डी ने मृतक की बहन को प्यार का झांसा देकर उसका यौन उत्पीड़न किया था, जिसका लड़के ने विरोध किया था। पुलिस के मुताबिक, यौन उत्पीड़न का विरोध करने के कारण ही उसकी हत्या की गई। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार को वेंकटेश्वर रेड्डी को पकड़ा और उससे पूछताछ की। उन्होंने बताया कि आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया है। फिलहाल, इस मामले में चौथा आरोपी सांबी रेड्डी अभी भी फरार है।

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜