डांस बालाओं का स्टेज पर बवाल, एक दूसरे को पटक पटक कर पीटा, वीडियो हो गया वायरल

ADVERTISEMENT

डांस बालाओं का स्टेज पर बवाल, एक दूसरे को पटक पटक कर पीटा, वीडियो हो गया वायरल
social share
google news

कैसे कैसे मंज़र सामने आने लगे हैं

नाचते गाते लोग चीखने और चिल्लाने लगे हैं

CRIME STORY IN HINDI : दुष्यंत के शेर से मामूली छेड़छाड़ करने की गुस्ताखी ज़रूर की है, लेकिन क़िस्सा ही कुछ ऐसा है कि ये गुस्ताखी करनी ही पड़ी। इस वक़्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें दो लड़कियां स्टेज पर डांस करते करते अचानक पहले एक दूसरे से भिड़ीं और फिर इस कदर लड़ने लगीं कि जो भी बीच में आया वो मारा गया।

ADVERTISEMENT

वीडियो देखकर हरेक के ज़ेहन में एक ही सवाल कौंध रहा है कि आखिर वो कौन सी बात थी जिसने इन दोनों को सरेआम

स्टेज का मंज़र और ज़ेहन में सवाल

ADVERTISEMENT

LATEST CRIME NEWS IN HINDI: भीड़ के सामने स्टेज पर एक दूसरे से इस कदर भिड़ने को मजबूर कर दिया। क्या दोनों एक दूसरे की दुश्मन हैं? क्या जिस आयोजन में ये दोनों हिस्सा लेने पहुँचीं थी वहां इनको कुछ ऐसा ही करने को कहा गया था? क्या ये दोनों लड़कियां असल में लड़ रही हैं या फिर लड़ने की एक्टिंग कर रही हैं?

ADVERTISEMENT

या फिर किसी ख़ास बात को लेकर दोनों के बीच कुछ इस कदर ठन गई कि इन दोनों ने ज़माने की परवाह किए बिना बीच स्टेज पर ही अपना हिसाब क़िताब बराबर करने का इरादा कर लिया, फिर चाहें प्रोग्राम हो या भाड़ में जाए।

असली लड़ाई या लड़ाई की एक्टिंग?

REAL CRIME NEWS :ससे भी बड़ी बात ये है कि दो लड़कियों को नाचते नाचते एक दूसरे के बालों को नोंचते खसोटते एक दूसरे से लड़ते भिड़ते देखकर वहां मौजूद पब्लिक तमाशबीन बनकर क्यों देख रही है। आखिर कोई आगे बढ़कर इस लड़ाई को रोकने की कोशिश करता क्यों नहीं दिखा। उलटे ये लोग ताली पीटकर हंस क्यों रहे हैं?

ये कुछ ऐसे सवाल हैं जिनके जवाब हासिल करने के लिए मौके पर पहुँचना और हालात को समझना निहायत ही जरूरी है।

सियासी पार्टी का सांस्कृतिक कार्यक्रम

ANDHRA CRIME NEWS IN HINDI :तो अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक ये वीडियो आंध्र प्रदेश से सामने आया है। बल्कि उस वीडियो को चापुरम इलाक़े से किसी ने किसी इंस्टाग्राम पर डाल दिया था। असल में आंध्र प्रदेश की सियासी पार्टी TDP का कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम था, जिसमें जनता के मनोरंजन के लिए पार्टी की तरफ से एक डांस प्रोग्राम का इंतज़ाम किया गया था।

और उस प्रोग्राम के तहत इन दो लड़कियों को बारी बारी से स्टेज पर आकर अपनी अपनी परफॉरमेंस देनी थी। चश्मदीदों के पास से छनकर आई खबरों पर यकीन किया जाए तो रुपल्ला और श्रीमल्ला नाम की दोनों डांसर के बीच इस बात की ठनी हुई थी कि वो सबसे पहले स्टेज पर जाकर अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करना चाहती थीं।

झगड़े की सच्ची तस्वीर

CRIME ON STAGE: मजे की बात ये है कि दोनों में से कोई इस बात को मानने को राजी नहीं थी कि वो दूसरे के बाद जाकर स्टेज पर प्रदर्शन करे। ये बात जब आयोजकों को पता चली तो झगड़ा ख़त्म करने की गरज से आयोजक ने दोनों ही लड़कियों को एक साथ स्टेज पर उतर जाने को कहा, बल्कि सीधे दोनों को स्टेज पर जाने के लिए धक्का दे दिया।

स्टेज पर पहुँच कर पहले तो दोनों अपने अपने हिस्से का डांस करके लोगों का मनोरंजन कर रही थीं तभी अचानक दोनों एक दूसरे के नज़दीक पहुँची और आपस में भिड़ गईं, और फिर इन्होंने जो वहां सांस्कृतिक कार्यक्रम किया तो लोगों का हंसते हंसते बुरा हाल हो गया।

ग़ुस्से की लड़ाई या लड़ाई का ग़ुस्सा?

डांस करने वाली लड़कियों को स्टेज पर इस तरह भिड़ा देखकर आयोजकों में से एक शख्स उनका बीच बचाव करने पहुँचा लेकिन गुस्से से भरी दोनों लड़कियों ने अपनी लड़ाई छोड़कर उसका ही कचूमर निकाल दिया। दोनों ने जमकर उसकी वहीं स्टेज पर उसकी धुनाई कर डाली।

लड़कियों को इस कदर स्टेज पर उलझा हुआ देखकर वहां मौजूद लोगों के मुंह से बस यही निकल रहा था...आज की लड़कियां लड़कों से क्या कम हैं...म्हारी छोरी छोरों से कम हैं के...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜