विदिशा में डबल मर्डर, रिटहरी गांव में घर में बुजुर्ग दंपती का शव मिला,
an elderly couple murdered in vidisha area. police is investigating this case.
ADVERTISEMENT
एमपी के विदिशा के त्योंदा थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग दंपती की हत्या कर दी गई। दोनों की आंखों में पहले मिर्च झोंकी गई, इसके बाद गला रेत दिया गया। दोनों का शव बुधवार सुबह घर में मिला। पुलिस ने आशंका जताई है कि लूट के इरादे से आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया है पुलिस के मुताबिक,जिले के रिटहरी गांव में 78 साल के दिलीप और उनकी पत्नी प्रेमाबाई (70) रहते थे। उनके दो बेटे हैं। इनमें से एक विदिशा और दूसरा भोपाल में रहता है।
घर में सिर्फ दंपती रहते थे, घर से नहीं निकले तो शक हुआ
गांव में बुजुर्ग दंपती अकेले रहते थे। बुधवार सुबह करीब 8 बजे जब काफी देर तक दोनों घर से नहीं निकले, तो पड़ोसी पहुंचे। यहां देखा तो एक कमरे में दिलीप और दूसरे कमरे के दरवाजे पर प्रेमाबाई का शव पड़ा मिला... फिर पुलिस को सूचना दी गई।
ADVERTISEMENT
घर का सामान बिखरा पड़ा था
पुलिस के मुताबिक, घर का सामान बिखरा पड़ा था। आशंका है कि बदमाशों ने लूट के मकसद से दोनों को मारा है। लूट के वक्त दोनों की आंखों में मिर्च भी डाली गई है. पहले दिलीप और इसके बाद उनकी पत्नी की हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है...दोनों के शरीर में अंदरूनी चोटों के निशान हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर दोनों शव परिजन को सौंप दिया।
ADVERTISEMENT
कुछ दिन पहले हुई थी चोरी
ADVERTISEMENT
गांव वालों के मुताबिक दिलीप के घर कुछ दिन पहले चोरी भी हुई थी। बदमाश यहां से करीब 33 हजार रुपए ले गए थे। चूंकि मामले में गांव का ही व्यक्ति शामिल था। तब इसकी रिपोर्ट भी नहीं की गई थी। पुलिस के मुताबिक, बुजुर्ग दंपती गांजा बेचते थे.. इस एंगल पर भी पुलिस जांच कर रही है।
ADVERTISEMENT