अमृतसर : बीएसएफ मेस में सनकी कॉन्स्टेबल कटप्पा की करतूत

ADVERTISEMENT

अमृतसर : बीएसएफ मेस में सनकी कॉन्स्टेबल कटप्पा की करतूत
social share
google news

सतेंदर चौहान के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Firing in BSF Mess : पंजाब के अमृतसर के खासा में बीएसएफ मेस में उस वक्त हड़कंप मच गया, जहां वहां मौजूद कॉन्स्टेबल कटप्पा ने गोलियां चला दी। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई है। बीएसएफ मेस में फायरिंग से 10 जवानों के घायल होने की जानकारी मिल रही है। फिलहाल सभी घायलों को गुरु नानक देव हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

पूरी घटना कुछ इस तरह है

ADVERTISEMENT

ये घटना थोड़ी देर पहले हुई। खबर मिली कि अमृतसर के खासा में बीएसएफ मेस में गोलियां चल रही है। तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची। बीएसएफ मेस में फायरिंग की खबर से अफरा-तफरी का माहौल है। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। बीएसएफ मेस में फायरिंग करने वाले कॉन्स्टेबल की पहचान कटप्पा के रूप में हुई है। हालांकि कटप्पा ने फायरिंग क्यों की, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है। फायरिंग की घटना में जो जवान घायल हुए हैं, उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

यहां कई सवाल खड़े हो गए है...

ADVERTISEMENT

मसलन

ADVERTISEMENT

कॉन्स्टेबल कटप्पा ने ये हरकत क्यों की ?

क्या फायरिंग कुछ लोगों को टारगेट कर की गई या फिर अंधाधुंध ?

क्या परेशान थी कॉन्स्टेबल कटप्पा की ?

क्या कार्रवाई की थी महकमे ने उसकी परेशानी पर ?

बहरहाल, इस घटना ने कई सवाल जरूर खड़े कर दिए है। मामले की जांच जारी है।

Russia Ukraine War : रूस पर प्रतिबंध युद्ध के एलान जैसा - पुतिन

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜