Amritpal Singh: अभी तक फरार है अमृतपाल - पंजाब पुलिस

ADVERTISEMENT

Amritpal Singh: अभी तक फरार है अमृतपाल - पंजाब पुलिस
Amritpal Singh
social share
google news

Amritpal Singh: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह फरार है। ये दावा किया है पंजाब पुलिस ने। पंजाब पुलिस का कहना है कि जो भी अफवाह फहलायेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अभी तक पुलिस ने 10 हथियार जब्त किए है। पुलिस का दावा है कि सर्च ऑपरेशन के साथ साथ अमृतपाल का लगातार पीछा किया जा रहा है।

भिंडरवाले को मानने वाला अमृतपाल सिंह 'वारिस पंजाब दे' संगठन का मुखिया है। पंजाब में अमृतपाल सिंह और उसके संगठन के खिलाफ शुरू किए गए क्रेकडाउन को तीन दिन बीत चुके हैं। इस दौरान पंजाब के ज्यादातर हिस्सों में इंटरनेट बंद रहा, तमाम रास्तों पर बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं, बिना तलाशी के किसी भी गाड़ी को आने जाने नहीं दिया जा रहा है। तब भी यही सवाल पूरे पंजाब में हवा में तैर रहा है कि आखिर अमृतपाल सिंह कहां है?

कौन है अमृत पाल सिंह ?

ADVERTISEMENT

अमृतसर ज़िले के जल्लूखेड़ा गांव में जन्मे अमृतपाल सिंह की उम्र तीस साल की है। तरसेम सिंह का बेटा अमृतपाल 19 बरस की उम्र में ही भारत से दुबई चला गया था और पूरे दस साल दुबई में ही रहा। भारत आते ही उसका रंग रुप और रुआब सब बदल गया और दीप सिद्धू के संगठन वारिस पंजाब दे का प्रमुख बन गया। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜