अमृतपाल सिंह को डिब्रूगढ़ जेल ले जाने की ये है वजह
Amritpal Singh Arrest: खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे का प्रमुख अमृतपाल सिंह आखिरकार क़ानून के हत्थे चढ़ ही गया। रविवार को पंजाब के मोगा ज़िले के रोडेवाल गुरुद्वारे से गिरफ्तार किया गया। अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उसे बठिंढा
ADVERTISEMENT
36 दिनों की फरारी के बाद आखिरकार भगोड़े अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी हो गई ..। पंजाब पुलिस के मुताबिक अमृतपाल के रोडे गांव के गुरुद्वारे में छिपे होने की जानकारी इंटेलिजेंस से मिली थी उसके बाद रोडे गांव को घेर लिया गया। सुबह करीब 6.45 पर अमृतपाल को गुरुद्वारे से गिरफ्तार किया गया है। लेकिन गिरफ्तारी के बाद अब अमृतपाल सिंह को हवाई जहाज से असम के डिब्रूगढ़ जेल ले जाया जा रहा है..। अमृतपाल को NSA के तहत गिरफ्तार किया गया है
बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी से पहले अमृतपाल सिंह ने बाकायदा गुरुद्वारे में प्रवचन दिया। उसे बठिंडा एयरपोर्ट से फ्लाइट के रास्ते असम ले जाया जा रहा है। साथ ही साथ पंजाब पुलिस इस बात के लिए पूरी तरह से सतर्क है कि अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद किसी तरह की कोई गड़बड़ न हो।
सवाल यही उठता है कि आखिर अमृतपाल और उसके करीबी पप्पलप्रीत सिंह को असम की डिब्रूगढ़ जेल में क्यों रखा जाएगा। कुछ रोज पहले ही अमृतपाल सिंह के खासमखास और सबसे नज़दीकी पप्पलप्रीत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। और तभी से इस बात की अफवाह उड़ रही थी कि पप्पलप्रीत की गिरफ्तारी के बाद अब अमृतपाल भी खुद को पुलिस को हवाले कर देगा।
खुफिया एजेंसियों के अलर्ट की वजह से खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल और उसके सहयोगियों को पंजाब से दूर रखा जा रहा है। और इसके लिए पुलिस ने असम की डिब्रूगढ़ जेल को सबसे सुरक्षित पाया है।
याद होगा कि इसी साल 23 फरवरी को अमृतपाल सिंह ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर अमृतसर की अजनाला पुलिस थाने पर धावा बोलकर अपने साथी को छुड़वा लिया था। और इस वारदात के बाद से ही पंजाब में माहौल खराब होने लगा था। इस वारदात की वजह से पंजाब पुलिस की बड़ी फजीहत हुई थी जिसकी वजह से घटना के तीन हफ्तों के बाद पुलिस ने अमृतपाल सिंह को पकड़ने की कोशिश शुरू की थी...और तभी से अमृतपाल सिंह पुलिस को चकमा देता आ रहा है। अमृतपाल सिंह अपने साथी पप्पल प्रीत सिंह के साथ मिलकर पुलिस को छका रहा था। इसी बीच पुलिस ने कई सीसीटीवी में अमृतपाल के साथसाथ पप्पलप्रीत को भी देखा था। लेकिन बाद में अमृतसर पुलिस ने पप्पलप्रीत सिंह को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर ली। हालांकि पुलिस के कब्जे में आने के बाद उसने पंजाब पुलिस को बताया था कि उसे अमृतपाल के बारे में कोई इत्तेला नहीं है।
अभी दो दिन पहले 20 अप्रैल को ही पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को लंदन जाने की कोशिश में अमृतसर से गिरफ्तार कर लिया था।
ADVERTISEMENT