Amritpal Singh: ये है अमृतपाल गैंग के लोग

ADVERTISEMENT

Amritpal Singh: ये है अमृतपाल गैंग के लोग
Amritpal Singh Latest News
social share
google news

Amritpal Singh Latest News:  आखिरकार 36 दिनों के बाद अमृत पाल धरा गया। उसने सरेंडर किया है या उसे अरेस्ट किया गया है, इसको लेकर अमृतपाल के समर्थकों और पुलिस के अलग-अलग दावे हैं, लेकिन फिलहाल अमृतपाल पुलिस की कस्टडी में है। अमृत पाल ही नहीं, बल्कि उसके कई साथी पुलिस के लिए परेशानी का सबब बने हुए थे। 

एक-एक करके पुलिस ने सबको गिरफ्तार किया। दरअसल, अमृत पाल उस वक्त सुर्खियों में आया था, जब उसके समर्थकों ने पंजाब के अजनाला पुलिस स्टेशन पर हमला कर दिया था। उस वक्त सैकड़ों की संख्या में पुलिस कर्मी थाने पहुंच गए थे और बाद मेें उन्होंने हमला कर दिया था। आईए आपको बताते हैं कि इससे पहले पुलिस ने अमृतपाल के गैंग के कितने लोगों को गिरफ्तार किया है और वो उन सबका क्या-क्या रोल था? 

पप्पलप्रीत सिंह

ADVERTISEMENT

पप्पलप्रीत अमृतपाल का गुरु है। वो और अमृतपाल एक साथ भागे थे। ये संगठन का फाइनेंसर है। पुलिस का कहना है कि पप्पलप्रीत आईएसआई के संपर्क में रहता था। 

किरणदीप कौर 

ADVERTISEMENT

किरण दीप अमृतपाल की पत्नी है। उसे हाल ही में एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया था। वो लंदन जा रही थी, इससे पहले ही पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। अब उसकी पत्नी का इस मामले में क्या रोल है? इसको लेकर पंजाब पुलिस ने खुलासा तो नहीं किया है, लेकिन वो भी पुलिस के रडार पर थी। 

ADVERTISEMENT

बलजीत कौर

बलजीत पर आरोप है कि उसने अमृतपाल को पनाह दी।

तूफान सिंह

अमृतपाल का एकदम खासमखास। इसे अजनाला पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसी को लेकर अमृत पाल के समर्थकों ने थाने पर धावा बोल दिया था। 

दलजीत सिंह कलसी

बताया जाता है कि दलजीत के पाक की खुफिया एजेंसी आईएसआई से संबंध है। उसने ही अमृतपाल और आईएसआई के बीच संबंध स्थापित किया था। ये आरोप है पंजाब पुलिस का।

भगवंत, गुरमीत, हरजीत और तजिंदर

भगवंत अमृतपाल का सोशल मीडिया संभालता है। गुरमीत लोगों को वारिस दे पंजाब संगठन से जोड़ने का काम करता है। हरजीत अमृतपाल का चाचा है। उसे पुलिस ने अरेस्ट किया है। तजिंदर अमृतपाल का गनर है। 

इसके अलावा अमृतपाल के परिवार के कई सदस्य संगठन में सक्रिय थे। ऐसा कहना है पंजाब पुलिस का। अमृतपाल करीब एक साल पहले वो पंजाब आया था। इससे पहले वो दुबई में ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करता था। उसकी हाल ही शादी हुई थी। ग्रुप के कई लोगों के एकाउंट पुलिस ने सीज किए हैं। कहा जा रहा है कि इनके एकाउंट में करोड़ों रुपए ट्रांसफर हुए हैं। हालांकि ये सारे आरोप पंजाब पुलिस ने लगाए हैं।  

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜