Amritpal Singh New Video : अमृतपाल सिंह फिर हुआ LIVE, बोला : मैं बागी हूं, भगोड़ा नहीं

ADVERTISEMENT

Amritpal Singh New Video : अमृतपाल सिंह फिर हुआ LIVE, बोला : मैं बागी हूं, भगोड़ा नहीं
Amritpal Singh new live Interview video
social share
google news

Amritpal Singh Live Video : पंजाब पुलिस को चकमा देकर भागा हुआ अमृतपाल सिंह फिर लाइव आया. इस बार सिख टीवी यूट्यूब चैनल पर वो लाइव आकर अपनी बात कहीं. उसने ये दावा किया कि वो भगोड़ा नहीं है. जब मर्जी होगी सरेंडर कर दूंगा. उसने कहा कि मैं गिरफ्तारी से डरता नहीं हूं. मैंने गिरफ्तारी के लिए कोई शर्त नहीं रखी है. मैं किसी से नहीं डरता हूं. मुझे जब चाहे गिरफ्तार कर लिया जाए. 

मेरी अपील है कि मजबूत रहना है. उसने कहा कि मैं भगोड़ा नहीं हूं. पुलिस मुझे गिरफ्तार कर ले. मैं डरता नहीं. पुलिस चाहे तो मेरी पिटाई भी करे. मैं डरने वाला नहीं. परिवार से अपील की है कि मजबूत रहिए. घबराइए नहीं. मैं बागी हूं. भगोड़ा नहीं. जल्द दुनिया के सामने आउंगा. 

इसी यूट्यूब चैनल पर नए वीडियो को डाला गया है.

इस वीडियो को SIKH Channel पर अपलोड किया गया है. ये चैनल यूनाइटेड किंगडम यानी ब्रिटेन से चलाया जाता है. इसे खासतौर पर यूरोप और कनाडा के लिए संचालित किया जाता है. इस वीडियो के बारे में अब पुलिस भी जांच कर रही है. इससे पहले भी जो वीडियो अपलोड किया गया था वो यूके से होने की बात सामने सामने आई थी. इससे पहले इंटरव्यू में अमृतपाल ने कहा था कि पुलिस मेरा बाल भी बांका नहीं कर सकती.

इससे  पहले वाले इंटरव्यू में अमृतपाल सिंह ने क्या था, चलिए उसे भी जान लेते हैं..

ADVERTISEMENT

आज सिख संगठन के साथ 18 मार्च के बाद पहली बार जो कुछ 18 मार्च को हुआ है उस बारे में थोड़ी सी बात करनी है.. अगर सरकार की मंशा गिरफ्तारी की होती तो सरकार मुझे गिरफ्तार कर लेती..अगर सरकार हमें घर से गिरफ्तार करती तो हम गिरफ्तारी दे भी देते...  पर सरकार ने जो रवैया अपनाया है.. उन्होने ने लाखों की फोर्स लगाकर घेरे डालकर मुझे गिरफ्तार करने की कोशिश की थी... उस घेरे में सतगुरू सच्चे पातशाह ने उस घेरे में से निकाला.. उस मौके पर हमें लगा कि सरकार हमें मालवे में नहीं जाने देना चाहती थी ताकि (धार्मिक प्रोग्रोम ) कर सकें.. जब इंटरनेट बंद हो या .. हमारा किसी के साथ संपर्क नहीं रहा.. फिर खबरों का हमें पता नहीं लगा कि क्या हो रहा है..

अब जब मैं खबरें देख रहा हूं तो पता चल रहा है कि क्या हो रहा है... पंजाब में पंजाब की सरकार ने जो जुर्म की हद पार की है.. जेसे सिख नौजवानों को दोषी बनाकर जेल में डाला है. औरतों और बच्चों को भी नहीं बख्शा है.. ये वही काम है जो बेअंत सिंह की सरकार ने किसी टाइम पंजाब में किया था ... दुनिया भर में प्रदर्शन हुए.. मैं सारी संगतो का दिल से धन्यवाद कर ता हुूं .. जिन्होंने ने ये समझा कि मेरी गिरफ्तारी हो गई और मोर्च निकाले मैं उनको शुक्रिया कहता हूं.. ..पर ये हमें समझने की जरूरत है कि ये मसला मेरी गिरफ्तारी का नहीं .. ये सिख कौम पर हमले का मसला है.. मुझे गिरफ्तारी देने से ना पहले डर लगता था और ना अब लगता है.. अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ने 24 घंटे का अल्टीमेटम सरकार को दिया है.. पर सरकार ने अकाल तख्त साहिब की हस्ती को चैलेंज करते हुए पहुत छोटे स्तर की बात की है.. जत्थेदार साहब को इस मसले पर बहुत सख्त स्टैंड लेना चाहिए.. जत्थेदार साहिब को चाहिए कि वो सरबत खालसा एकत्रित करें बैसाखी पर दमदमा साहिब पर.. मैं देश विदेश में बैठे सिखों  से अपील करता हूं कि वो सरबत खालसा में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें.. क्योंंकि कौम छोटे छोटे मोर्चे लगाकर कौमी लंबे चले आ रहे कौमी मसलों के संबंध में उलझ रही है.. 

जो हुकुमत ने जुल्म किया है प्रधानमंत्री बाजेके (अमृतपाल का साथी) के उपर ... उसके इपर NSA लगाकर असम भेजे.. क्योंकि उसने अमृत चखा था.. मेरे और साथियों को असम भेजा गया.. हमें पता था कि हम जिस रास्ते पर चल रहे हैं हमारे सामने ये भी आएगा.. हमें इसका सामना करना है.. मैं जत्थेदार साहिब से अपील करता हूं.. जत्थेदार साहब ने कहा है कि वो जुलू स निकालेंगे गांव गांव जाकर.. लेकिन मेरी जत्थेदार साहब से अपील है कि लोग पहले से जागरुक हैं बस उनके मन से डर को निकालना होगा.. वो इस कार्य की अगुवाई करें.. मेरी सारे सिख जत्थेबंदियों से अपील है कि वो भी इस सरबत खालसा में हिस्सा लें.. 

ADVERTISEMENT


ये सरबत खालसा उस तरह होना चाहिए जैसे अब्दाली के सिखों पर हमले के बाद हुआ था... उस सरबत खालसा में सभी सिखों ने हिस्सा लिया था जो अमृतसर में हुआ था... 
आओ सभी सरबत खालसा में हिस्सा लें.. और अपनी कौम को बचाए.. .जहां तक गिरफ्तारी का सवाल है वो वाहे गुरु के हाथ में है .. मैं चढ़तीकलां में हूं.. कोई मेरा बाल भी बांका नहीं कर सकता.. वाहे गुरू ने इस मुश्किल रास्ते पर मेरा साथ दिया... वाहे गुरू की कृपा है कि मैं इतने बड़े घेरे से बाहर आ गया है..

ADVERTISEMENT

Amritpal Singh First Live Interview का वीडियो नीचे देखें

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜