Amritpal Singh: क्या अमृतपाल सिंह गुरुद्वारे में सरेंडर कर सकता है?
Amritpal Singh: क्या अमृतपाल सिंह गुरुद्वारे में सरेंडर कर सकता है? इस तरह की खबरें सामने आ रही है। सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक, अमृतपाल ने फरारी के दौरान अपने कुछ कांटेक्ट के जरिये हाल में ही उत्तराखंड में कुछ धार्मिक समुदाय के लोगों
ADVERTISEMENT
Amritpal Singh: क्या अमृतपाल सिंह गुरुद्वारे में सरेंडर कर सकता है? इस तरह की खबरें सामने आ रही है। सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक, अमृतपाल ने फरारी के दौरान अपने कुछ कांटेक्ट के जरिये हाल में ही उत्तराखंड में कुछ धार्मिक समुदाय के लोगों से शरण देने की गुहार लगाई थी, लेकिन उन्होंने उसकी गुहार को ठुकरा दिया है। सूत्र बताते हैं कि अमृतपाल जुगत में है कि पंजाब में किसी बड़े धार्मिक प्रतिष्ठान में खुद को सौंप दे। ये अमृतपाल का विक्टिम कार्ड है, लेकिन पंजाब पुलिस उससे पहले ही उसे गिरफ्तार करने के लिए लगातार रेडस डाल रही है।
ऐसा कहा जा रहा है कि वो लेडी नेटवर्क की बदौलत अभी तक पकड़ में नहीं आया है। उसकी अलग-अलग जगहों पर मौजूदगी की कई तस्वीरें सामने आई है। अब उसके पीछे आईबी, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली पुलिस की टीमें लगी हुई है।
इससे पहले पंजाब के होशियारपुर में एक दम सॉलिड इनपुट के बाद पंजाब पुलिस एक्शन में आई थी, लेकिन सामने से गाड़ी से कूदकर अपने सहयोगी के साथ अमृतपाल भाग गया। पपलप्रीत की कई महिला दोस्त हैं, जो उसकी बेहद करीबी हैं। सबसे पहले लेडी नेटवर्क का इस्तेमाल करते हुए दोनों पटियाला में रुके। फिर पपपलप्रीत ने हरियाणा में मौजूद अपनी करीबी दोस्त के घर पर शरण ली। यहां पर महिला और उसके भाई का फोन इस्तेमाल किया और अपने करीबियों से अमृतपाल और पपलप्रीत ने बात की और आगे कैसे भागना और बचना है ? उसकी रणनीति बनाई।
ADVERTISEMENT
दिल्ली में भी पपलप्रीत अमृतपाल को लेकर अपनी महिला दोस्त के पास पहुंचा था। पपलप्रीत की तकरीबन 10 से ज्यादा महिला दोस्त एजेंसियों के रडार पर थीं इन सबका फोन और सोशल मीडिया अकाउंट सर्विलांस पर था। दिल्ली में 3 लड़कियां रडार पर थीं, जिनसे एजेंसी पूछताछ कर रहीं थीं और उनका फोन और सोशल मीडिया लगातार सर्विलांस पर था।
हरियाणा में जब पपलप्रीत की महिला दोस्त गिरफ्तार हुई उसके बाद दोनों अलर्ट हुए और फिर रुकने और ठहरने का तरीका बदला। अमृतपाल और पपलप्रीत ने कभी खुद के फोन का इस्तेमाल नहीं किया बल्कि जिनके यहां वो छुपे है, उनका या राह चलते लोगों का फोन मांगकर उसका फोन इस्तेमाल कर रहे हैं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT