Action Agaimst Amritpal Singh: दावा अमृतपाल सिंह कर लिया गिरफ्तार, पंजाब पुलिस कर सकती है एनकाउंटर? वारिस पंजाब दे के वकील को सता रहा है ये डर

ADVERTISEMENT

Action Agaimst Amritpal Singh: दावा अमृतपाल सिंह कर लिया गिरफ्तार, पंजाब पुलिस कर सकती है एनकाउंटर?...
अमृतपाल सिंह की तलाश में पंजाब पुलिस का ऑपरेशन
social share
google news

अमृतपाल सिंह संधू...ये नाम इस वक़्त पंजाब पुलिस के लिए मोस्टवॉन्टेड है, क्योंकि इस नाम ने पूरे पंजाब में तहलका मचा रखा है। इस एक नाम की वजह से तमाम सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ गई है, जबसे इस नाम के साथ दुश्मन मुल्क की खुफिया एजेंसियों के साथ रिश्ता निकल आया है। एक तरफ पंजाब पुलिस का दावा है कि उसने वारिस पंजाब दे के सरगना अमृतपाल सिंह को तलाश करने के लिए ऑपरेशन तेज़ कर दिया है, वहां वारिस पंजाब दे के कानूनी सलाहकार का दावा है कि अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस शाहकोट से गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन अब डर इस बात का है कि कहीं फर्जी मुठभेड़ में पंजाब पुलिस अमृतपाल सिंह का एनकाउंटर न कर दे। 

अमृतपाल की तलाश में पुलिस ने चलाया ऑपरेशन

वारिस पंजाब दे के वकील इमान सिंह खारा का आरोप है कि पुलिस पहले ही अमृतपाल सिंह को खालिस्तानी समर्थक कहकर भगोड़ा घोषित कर चुकी है। और उसको पकड़ने के सिलसिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने पंजाब के शाहकोट इलाके से गिरफ्तार भी कर लिया है। लेकिन अभी तक उसकी गिरफ्तारी का खुलासा पंजाब पुलिस की तरफ से नहीं किया गया है। ऐसे में इसी बात का डर सता रहा है कि कहीं पुलिस अमृतपाल सिंह का एनकाउंटर न कर दे। इमान सिंह खारा ने इसी गरज से पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में एक बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिक यानी हैबियस कॉर्पस रिट दायर की है। इमान सिंह का दावा है कि अमृतपाल सिंह की जान को खतरा है। 

अपनी रिट में इमान सिंह ने दावा किया है कि पुलिस का इरादा शक के दायरे में है। ऐसे में वो कभी भी मनगढ़ंत मामलों में फंसाकर उसका एनकाउंटर भी कर सकती है। खारा की याचिका पर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब पुलिस को अमृतपाल सिंह से संबंधित मामले में आधिकारिक पत्र यानी मिसिव को मुहैयाव करवाने का निर्देश दिया है। 

ADVERTISEMENT

इसी बीच अमृतपाल सिंह की तलाश में छापा मारी कर रही पंजाब पुलिस की सर्च ऑपरेशन को उस वक़्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब अमृतपाल के चाचा हरजीत सिंह और ड्राइवर हरप्रीत सिंह ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। 

शनिवार को पुलिस ने अमृतपाल सिंह और उसके कई समर्थकों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन शुरू किया था। खबर यही है कि अमृतपाल सिंह के चाचा हरजीत सिंह और ड्राइवर हरप्रीत सिंह ने मर्सिडीज कार के साथ आधी रात के वक्त पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। 

ADVERTISEMENT

पंजाब पुलिस के सामने अमृतपाल सिंह के चाचा और ड्राइवर ने सरेंडर किया

पुलिस ने हरजीत सिंह के पास से एक 32 बोर का पिस्तौल और एक लाख रुपये की रकम बरामद की है। बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस ने 18 मार्च को अमृतपाल को गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई शुरू की थी जो अगले रोज भी जारी रही। इस दौरान पुलिस के सर्च ऑपरेशन में 112 लोगों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से सात अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं जबकि 300 से ज्यादा बुलेट और तीन गाड़ियां जब्त की गई हैं। इसके अलावा कुछ फोन भी पुलिस ने जब्त किए हैं जिनकी फॉरेंसिंक जांच की जा रही है। 

ADVERTISEMENT

इन्हीं फोन की फॉरेंसिक जांच के दौरान पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISIके साथ लिंक भी निकला है। खुलासा हुआ है कि पुलिस ने अमृतपाल सिंह के फाइनेंसर दलजीत सिंह कलसी को गिरफ्तार भी कर लिया। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜