Amritpal Singh: सरेंडर के लिए अमृतपाल ने रखी 3 शर्तें

ADVERTISEMENT

 Amritpal Singh: सरेंडर के लिए अमृतपाल ने रखी 3 शर्तें
तो क्या अमृतपाल सिंह सरेंडर करने के लिए तैयार है?
social share
google news

मनजीत सहगल  के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Amritpal Singh: तो क्या अमृतपाल सिंह सरेंडर करने के लिए तैयार है? खबरें ऐसी जरूर आ रही है, लेकिन इन बातों में कितना सच है ? अभी नहीं कहा जा सकता है। इस बीच सूत्रों का कहना है कि उसने सरेंडर के लिए कुछ शर्तें रखी है।अमृतपाल ने अपने मध्यस्थ (Mediator) के जरिए सरेंडर का प्रस्ताव रखा है। अमृतपाल का कहना है कि उसे पंजाब की जेल में रखा जाए, उसे प्रताड़ित न किया जाए और सरेंडर को गिरफ्तारी न बताया जाए।

अमृतपाल सिंह बीते 3 मार्च को अकाल तख्त प्रमुख ज्ञानी हरप्रीत सिंह से मिला था। इसके बाद इंटेलिजेंस की चीफ जसकरन सिंह ने भी 24 मार्च को ज्ञानी से मुलाकात की। ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने अमृतपाल सिंह को कहा था कि वो आत्मसमर्पण करे।

ADVERTISEMENT

उसका वीडियो तो सामने आ गया है, लेकिन अभी वो कहां है, इसका पता नहीं है। ये वीडियो कब का है, कहां शूट किया गया है? इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है। हालांकि ऐसी खबरें सामने आ रही है कि ये वीडियो यूपी में शूट हुआ है और विदेश से अपलोड हुआ है, लेकिन इसको पुख्ता रुप से अभी नहीं कहा जा सकता है। कई टीमें उसे तलाशने की कोशिश कर रही है। इससे पहले खबर आई थी कि वो होशियारपुर में था और आखिरी वक्त में फरार हो गया।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜