Search Operation For Amritpal : NIA के रडार पर आए अमृतपाल के 500 करीबी, बॉर्डर पर जारी किया गया अलर्ट
Search Operation For Amritpal: राष्ट्रीय सुरक्षा कानून का मुल्जिम अमृतपाल सिंह इस वक़्त कहां हैं भारत की सुरक्षा एजेंसियों के साथ साथ पंजाब पुलिस के लिए भी बड़ा सवाल बन गया है। इसी बीच अमृतपाल पर शिकंजा कसने के लिए पंजाब पुलिस के साथ साथ NIA ने उ
ADVERTISEMENT
पंजाब का अमृतपाल भागा भागा फिर रहा है। वारिस पंजाब दे का सरगना इस वक़्त बहरूपिया बना घूम रहा है। कभी वो खालिस सिख की वेशभूषा में दिखाई देता तो कभी जींस और शर्ट में नज़र आता है....। इस अमृतपाल को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस का ऑपरेशन पूरे पंजाब में चलाया जा रहा है, लेकिन वो किसी परछाईं की तरह नज़र तो आ रहा लेकिन पकड़ में नहीं। लेकिन अमृतपाल और उसके आस पास के लोगों पर शिकंजा कसने के लिए अब केंद्रीय एजेंसियों ने जाल फैला दिया है और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के रडार पर अब करीब 500 ऐसे लोग हैं जिन्हें किसी भी सूरत में और किसी भी हाल में कानून के शिकंजे में लाने की तैयारी चल रही है। और उनमें से 458 लोगों की पहचान भी पुख्ता हो चुकी है।
इसी बीच सबसे ताजा जानकारी सामने ये आई है कि अमृतपाल जिस प्लेटिना बाइक पर सवार होकर भागा वो जालंधर से 45 किलोमीटर दूर दारापुर इलाके में लावारिस हालत में मिली। मगर अमृतपाल का कहीं कोई अता पता नहीं मिल पा रहा है।
इसी बीच भारत की सबसे बड़ी जांच एजेंसी NIA के रडार पर अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर आ गई है। किरण दीप कौर के बारे में जो खुलासा सामने आया है उसके मुताकि किरणदीप कौर एक NRI है। लेकिन बब्बर खालसा की बेहद एक्टिव सदस्य है और ब्रिटेन में रहकर बब्बर खालसा के लिए फंड जुटाती है। इसी बीच ये बात सामने आई है कि ब्रिटेन ने साल 2020 किरणदीप कौर को पांच दूसरे लोगों के साथ गिरफ्तार कर लिया जाता है। इल्ज़ाम वही लगता है कि वो बब्बर खालसा के लिए फंड जुटाने का काम कर रही थी। मतलब ये साफ हो जाता है कि किरणदीप कौर ब्रिटेन से खालिस्तान मूवमेंट को फंडिंग के जरिए हवा दे रही थी।
ADVERTISEMENT
इसी बीच NIA ने अपनी जांच का दायरा और बढ़ा दिया और हथियारों के अलावा विदेशों से लिंक, फंडिंग और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से लिंक की जांच में जुट गई। इसी बीच पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के नजदीकी रिश्ता रखने वाले 458 लोगों की पहचान करके केंद्रीय जांच एजेंसियों को फेहरिस्त सौंप दी है। इन 458 लोगों को तीन कैटेगरी में बांटा गया है। ए कैटेगरी में करीब 142 लोग रखे गए हैं। यानी ये वो लोग हैं जो हर वक़्त अमृतपाल सिंह के साथ ही रहते हैं। जबकि करीब 213 ऐसे लोग हैं जो संगठन के साथ साथ फंड जुटाने का काम देखते हैं इन्हें बी कैटेगरी में रखा गया है। इसी लिस्ट में अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर का भी नाम है। इसी बीच पंजाब पुलिस ने NIA के साथ मिलकर अमृतसर, तरनतारन, जालंधर, गुरदासपुर जिलों में जांच शुरू की है। इसी बीच सुरक्षा एजेंसियों को शक ये भी है कि लगातार अपना हुलिया बदल रहा अमृतपाल सिंह किसी भी सीमा से निकलकर सीधा विदेश भाग सकता है। लिहाजा सुरक्षा एजेंसियों ने भारत पाकिस्तान और भारत नेपाल के साथ साथ भारत बांग्लादेश बॉर्डर पर तैनात सीमा सुरक्षा बल और अर्ध सैनिक बलों को अलर्ट कर दिया है।
ADVERTISEMENT