Amrit Kalash Yatra: आज नई दिल्ली इलाके में न जाएं! नई दिल्ली इलाके में शुरू हो चुका है जाम, मेट्रो में उमड़ रही है भीड़, पुलिस के भारी बंदोबस्त

ADVERTISEMENT

 Amrit Kalash Yatra: आज नई दिल्ली इलाके में न जाएं! नई दिल्ली इलाके में शुरू हो चुका है जाम, मेट्रो...
Amrit Kalash Yatra Traffic Jam
social share
google news

Amrit Kalash Yatra Traffic Jam : मंगलवार को मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया है। इस मौके पर देश के कोने-कोने से 7500 कलशों में मिट्टी लेकर अमृत कलश यात्रा दिल्ली पहुंचेगी। ट्रैफिक पुलिस का मानना है कि इस कार्यक्रम में एक लाख लोगों के आने की संभावना है। इसे लेकर ट्रैफिक पुलिस की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है। कई मार्गों को बंद कर दिया गया है। इससे उससे जुड़ी सड़कों पर ट्रैफिक ज्यादा हो गया है। ट्रैफिक डायवर्जन लागू है। मेट्रो में भी भीड़ शुरू हो गई है। खास कर मेट्रो की Yellow and Violet lines पर ज्यादा असर दिखना शुरू हो गया है।

Amrit Kalash Yatra 

प्रतिभागी देश के विभिन्न हिस्सों से पौधे भी लेकर आएंगे। 7500 कलशों में आने वाली मिट्टी और पौधे को मिलाकर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास अमृत वाटिका बनाई जाएगी, जो एक भारत श्रेष्ठ भारत का भव्य प्रतीक बनेगी।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के स्पेशल सीपी एस एस यादव के मुताबिक, आम लोगों से अपील की है कि बगैर आवश्यक कार्य के लोग सुबह आठ से रात नौ बजे तक नई दिल्ली जिले के इलाके में आने से बचें।

ADVERTISEMENT

इन गोल चक्करों व जंक्शनों पर रह सकती है भारी भीड़ -

शांति पथ गोल चक्कर
भिंडर प्वाइंट जंक्शन
अरबिंदो चौक
क्यू प्वाइंट
मोती लाल नेहरू मार्ग गोल चक्कर
गोल चक्कर गोलमेथी
राजा जी मार्ग
जनपथ
मौलाना आजाद रोड
राजेंद्र प्रसाद रोड
ए प्वाइंट
धौला कुआं फ्लाईओवर
एम्स चौक
आश्रम चौक
गोल चक्कर शंकर चौक
मिंटो रोड
गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के नीचे
चंदगीराम अखाड़ा
गोल चक्कर पटेल चौक
जीपीओ
आरएमएल
जीआरजी
मंडी हाउस गोल चक्कर
गोल चक्कर फिरोजशाह रोड
अशोक रोड
केजी मार्ग
महादेव रोड
डब्ल्यू प्वाइंट
मोतीबाग फ्लाईओवर के नीचे
नीला गुंबद
सराय काले खां
गोल चक्कर दयाल चौक
कौटिल्य मार्ग
आइएसबीटी कश्मीरी गेट
बाहरी रिंग रोड
सिग्नेचर ब्रिज जंक्शन

ADVERTISEMENT

मंगलवार को किसी भी तरह के व्यावसायिक वाहनों को सुबह आठ से रात नौ बजे तक नई दिल्ली जिले में प्रवेश की इजाजत नहीं होगी।

ADVERTISEMENT

व्यावसायिक वाहनों को इन स्थानों पर नियंत्रित किया जाएगा - 

मुकरबा चौक वजीराबाद की तरफ
सिग्नेचर ब्रिज चंदगीराम अखाड़े की तरफ
रानी झांसी फ्लाई ओवर
संजय टी प्वाइंट धौला कुआं फ्लाईओवर की तरफ
मोतीबाग फ्लाईओवर के नीचे शांति पथ
एम्स चौक अरबिंदो चौक की तरफ
नीला गुंबद जाकिर हुसैन मार्ग की तरफ
मिंटो रोड आउटर सर्कल कनाट प्लेस की तरफ
ए प्वाइंट नई दिल्ली की तरफ व शंकर रोड गोल चक्कर आरएमएल की तरफ


ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, सुल्तानपुर, घिटोरनी, गुरु द्रोणाचार्य, इफको चौक, अर्जन गढ़, उद्योग भवन, जवाहर लाल नेहरू, मंडी हाउस, सुप्रीम कोर्ट, बाराखंभा रोड, कुतुब मीनार व केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर ज्यादा भीड़ रह सकती है।
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜