अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के काफिले की कार ने बैठा ली सवारी, होटल पहुँचा तो खुला ये राज़!

ADVERTISEMENT

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के काफिले की कार ने बैठा ली सवारी, होटल पहुँचा तो खुला ये राज़!
File Photo
social share
google news

American President Fleet: अमेरिका के प्रेसिडेंट के काफिले की एक कार शनिवार सुबह होटल ताज में घुसी। होटल ताज में यूएई के प्रेसिडेंट रुके हुए थे। कार में कई स्टिकर लगे हुए थे इसलिए सिक्योरिटी जांच कर रहे अफसरों ने तुरंत मैसेज फ्लैश किया।

कार के ड्राइवर ने पूछताछ ने बताया कि उसे आईटीसी मौर्या जहां बाइडेन रुके हैं वहां 9:30 बजे पहुंचना था लेकिन वहां जाने में समय था इसलिए सुबह 8 बजे अपने एक पुराने कस्टमर को लोधी लेकर ताज पहुंच गया।

कार में एक कारोबारी सवार था जिसे उसने लोधी स्टेट इलाके से पिक किया था और उसे ताज छोड़ना था उसने बताया की उसे प्रोटोकाल पता नही था। पूछताछ के बाद एजेंसियों ने कार के ड्राइवर और कारोबारी को छोड़ दिया और कार के सभी स्टिकर निकालकर उस कार को काफिले से हटा दिया। अलग अलग काफिलों के लिए कई प्राइवेट गाडियां हायर की गई हैं। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜