ड्रैगन की नकेल कसने के लिए अमेरिका ने तैयार किया सबसे खतरनाक प्लान!

ADVERTISEMENT

ड्रैगन की नकेल कसने के लिए अमेरिका ने तैयार किया सबसे खतरनाक प्लान!
social share
google news

अपने दुश्मनों को मद्देनज़र रखकर अमेरिका आने वाले वक्त में सिर उठाने वाले खतरों से निपटने की तैयारी में लगा है। बकौल अमेरिका उसके लिए सबसे बड़ा खतरा कोई और नहीं बल्कि ड्रैगन है। इसलिए उसने उससे निपटने के लिए बनाया है सबसे खतरनाक प्लान। ऐसे प्लान उसने अपने दुश्मन नंबर दो यानी रूस और दुश्मन नंबर तीन ईरान के लिए भी प्लान बनाएं हैं। इसके लिए अमेरिका गुआम और ऑस्ट्रेलिया में तैयारी कर रहा है। इतना ही नहीं चीन की तानाशाही को रोकने के लिए अमेरिका ने अपने मित्र देशों के साथ गठजोड़ कर सहयोग नीति के जरिए काम करने की अपील की है। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा है कि सितंबर में ही इसका खाका तैयार कर लिया गया था।

अमेरिका ने यह कदम ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक नए रक्षा गठबंधन के गठन के बाद उठाया है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और अमेरिका ने हाल ही में एक त्रिपक्षीय सुरक्षा समझौते की घोषणा की है, जिसे ‘ऑकस’ (AUKUS) का नाम दिया गया है। अमेरिका की तरफ से हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए ये कदम उठाया गया है, चीन और अमेरिका के बची कई मुद्दों को लेकर विवाद है। अमेरिका हमेशा से ही चीन में जारी मानवाधिकार उल्लंघन के अलावा ताइवान और दक्षिणी चीन सागर का मुद्दा उठाता आया है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜