amazon पर गांजा बेचने का आरोप, CAIT ने की NCB से जांच कराने की मांग

ADVERTISEMENT

amazon पर गांजा बेचने का आरोप, CAIT ने की NCB से जांच कराने की मांग
social share
google news

Amazon drugs story : छोटे कारोबारियों के संगठन कंफडरेशन ऑफ इंडियन ट्रेडर्स (CAIT) ने आरोप लगाया है कि ई-कॉमर्स कंपनी Amazon के ऐप पर गांजा (marijuana) बेचा जा रहा है। CAIT ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) से इसकी जांच कराने की मांग की है। इस आरोप पर एमेजॉन ने कहा है कि वह खुद इस मामले की जांच कर रही है। एमेजॉन का कहना है कि वह अपने प्लेटफॉर्म पर किसी भी प्रतिबंधित उत्पाद की लिस्टिंग या बिक्री की इजाजत नहीं देती।

पूरा मामला जानिए

असल में मध्य प्रदेश पुलिस ने भिंड में एक ड्रग पैडलर रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस रैकेट ने कथित तौर पर एमेजॉन के प्लेटफॉर्म से स्टीविया के पत्तों के बहाने गांजे की बिक्री की थी। आरोप है कि एमेजॉन के माध्यम से कुछ लोगों ने 390 पैकेट में करीब 1,000 किलो गांजा एक राज्य से दूसरे राज्य में बेचा है। कैट ने एक बयान में बताया कि इस मामले में सूरज पवैया और विजेंद्र सिंह तोमर नाम के दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं।

ADVERTISEMENT

पुलिस का बयान

भिंड के एसपी मनोज कुमार सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस को इन ड्रग पैडलर्स के पास से एमेजॉन के पैकेट मिले हैं। पुलिस ने इस मामले में एमेजॉन को भी नोटिस भेजा है।

ADVERTISEMENT

क्या कहा एमेजॉन ने

ADVERTISEMENT

इस बारे में एमेजॉन के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह मामला कंपनी के संज्ञान में है और कंपनी खुद इसकी जांच कर रही है। प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी ने अनुपालन के लिए उच्च मानक तय किए हैं और amazon.in पर बिकने वाले उत्पादों के लिए सभी मान्य कानूनों का पालन करना होता है। हम ऐसे किसी भी उत्पाद की लिस्टिंग या बिक्री की इजाजत नहीं देते जो भारत में कानून के तहत प्रतिबंधित हों। गौरतलब है कि एमेजॉन एक ऐसा मार्केट प्लेस है जो भारत में amazon.in के माध्यम से थर्ड पार्टी के विक्रेताओं के उत्पादों का प्रदर्शन करता है और इसके प्लेटफॉर्म से इन उत्पादों की खरीद-फरोख्त होती है।

शराब लेने के लिए लगी लाइन को तोड़ रहे शख्स पर आया गुस्सा तो 19 साल के युवक ने मार दिया चाकू Hardik Pandya : हार्दिक पंड्या के पास मिलीं 5 करोड़ की 2 घड़ियां, मुंबई एयरपोर्ट पर कस्ट़म ने जब्त की

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜