आप विधायक अमानतुल्लाह खान की प्रॉपर्टी होगी कुर्क, नोएडा कोर्ट ने जारी किया आदेश

ADVERTISEMENT

आप विधायक अमानतुल्लाह खान की प्रॉपर्टी होगी कुर्क, नोएडा कोर्ट ने जारी किया आदेश
social share
google news

Noida: आप विधायक अमानतुल्लाह खान पर नोएडा पुलिस ने शिकंजा कसा है। नोएडा कोर्ट ने उसकी प्रॉपर्टी की कुर्की का आदेश दिया है। ये कार्रवाई सीआरीपीसी की धारा 81/82 के तहत की गई है। अमानतुल्लाह खान और उसके बेटे अनस के खिलाफ नोएडा पुलिस ने FIR दर्ज की थी। दोनों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी से बदसलूकी की थी। अमानतुल्लाह खान और बेटा अनस लंबे वक्त से फरार चल रहे हैं।

कोर्ट ने पहले जारी किया था NBW

इससे पहले अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे के खिलाफ कोर्ट ने NBW जारी किया था। इस मामले में पेट्रोल पंप के कर्मचारियों की तरफ से मिली शिकायत के बाद नोएडा पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504, 506, 427 के तहत FIR दर्ज की थी। 

नोएडा पुलिस नोटिस देने अमानतुल्लाह के घर पहुंची थी

अमानतुल्लाह खान के घर नोएडा पुलिस नोटिस देने पहुंची थी, लेकिन वो नहीं मिला था। इसके बाद पुलिस ने अमानतुल्लाह के घर पर नोटिस चिपका दिया था। इससे पहले इस घटना का वीडियो भी सामने आया था। इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा था कि अमानतुल्लाह और उसके बेटे ने पेट्रोल पंप के कर्मियों के साथ बदसलूकी की थी। 

ADVERTISEMENT

कैसे हुई थी घटना?

विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा सुबह साढ़े 9 बजे अपनी ब्रेजा कार में पेट्रोल डलवाने आया था। वहां उसकी कहासुनी हो गई थी। आरोप है कि विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे ने पेट्रोल पंप कर्मियों से बदसलूकी की। बात बढ़ने पर अमानतुल्लाह खान दो गाड़ियों में अपने समर्थकों के साथ आया और पेट्रोल पंप के मैनेजर को धमकी देने लगा और बदसलूकी की। इसको लेकर मुकदमा दर्ज किया गया था। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜