Alwar: बीवी के रील बनाने के शौक ने ली पति की जान, अश्लील कमेंट्स से था परेशान

ADVERTISEMENT

Alwar: बीवी के रील बनाने के शौक ने ली पति की जान, अश्लील कमेंट्स से था परेशान
सिद्धार्थ और माया, रील के शौक ने उजाड़ा मांग का सिंदूर
social share
google news

फांसी का फंदा लगाकर Suicide: राजस्थान के अलवर में अपनी बीवी के रील बनाने के शौक से परेशान एक स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ने फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। लेकिन खुदकुशी से पहले उसी शख्स ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर मरने की धमकी तक दे दी। जी हां, अलवर के रैणी थाने के नांगलबास गांव में एक शख्स ने फांसी पर झूलकर अपनी जान दे दी। शनिवार देर रात सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया है। उस वीडियो में बीवी की Reels पर अश्लील कमेंट्स को लेकर पति कह रहा है कि जो लोग गंदे कमेंट करते हैं उन्हें सोचना चाहिये कि उनके परिवार में भी ऐसा ही हो सकता है। घरवालों का दावा है कि यह वीडियो खुदकुशी से एक दिन पहले का है।

अलवर के सिद्धार्थ और उनकी पत्नी मीना

Reel बनाने पर बीवी से होता था झगड़ा

अलवर पुलिस के मुताबिक 31 साल के सिद्धार्थ मीणा दौसा में स्वास्थ्य विभाग में लोअर डिवीजन क्लर्क के पद पर कार्यरत थे। सिद्धार्थ और उनकी बीवी माया के बीच माया की रील बनाने के शौक को लेकर अक्सर झगड़ा होता था। झगड़े को लेकर दोनों थाने भी पहुंच चुके थे। असल में सिद्धार्थ इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अपनी बीवी के Reels बनाने से परेशान था। पत्नी की Reels पर लोग अश्लील कमेंट करके उसे चिढ़ाते थे। परेशान होकर सिद्धार्थ अपनी बीवी को टोकता जिससे दोनों के बीच अक्सर झगड़ा हो जाता। आखिरकार एक रोज ये झगड़ा इतना बढ़ा कि तैश में आए सिद्धार्थ ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। मगर आत्महत्या से पहले उसने सोशल मीडिया पर लाइव आकर पूरी बात बता दी

मौत से पहले बनाए Video ने खोले राज

वीडियो में सिद्धार्थ कहता दिख रहा है कि "मैंने आज तक कभी रील नहीं बनाई। आज मजबूरी में बना रहा हूं। मेरा माया से कोई लड़ाई-झगड़ा नहीं है। पर कुछ लोग गंदे कमेंट कर रहे हैं। जब तुम्हारे घर में ऐसा होगा न तब समझ आएगा। मैं अपने परिवार को टूटने नहीं दूंगा। इसके लिए मैं जान दे सकता हूं। ऐसी लड़कियां (माया) तो बहुत मिल जाएंगी, लेकिन परिवार नहीं मिलेगा।"

ADVERTISEMENT

बीवी से नाराजगी बनी मौत की वजह

इस वीडियो में सिद्धार्थ ने दावा किया है कि उसका अपने ससुराल वालों और बीवी से कोई वास्ता नहीं है। "मेरा भाई ही मेरा सब कुछ है। सुन ले, तू तलाक ले ले। चारों बच्चे मेरे पास रहेंगे। रतिराम कौन है? मैं तेरा हसबैंड हूं। मैं जो कहूंगा, वो होगा। आज जा के लाइव आया हूं। सोशल मीडिया के माध्यम से कह रहा हूं मैं मर जाऊंगा। मेरी मौत के जिम्मेदार रतिराम और माया है। मेरा भाई सेफ है। मेरे परिवार की लड़ाई थी। यह मैं मानता हूं। लेकिन, ऐसा नहीं होना चाहिए कि किसी को फंसा दिया जाए। इससे पहले मैंने कभी रील नहीं बनाई। लेकिन, अब मैं मजबूरी में आया हूं।" वीडियो में आत्महत्या के लिये उकसाए जाने के सबूत मिल जाने के बाद पुलिस अब बीवी माया को कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜