'टोटी से बंधा था अल्ताफ, गले में कसी थी डोरी', मौत के बाद का वीडियो वायरल

ADVERTISEMENT

'टोटी से बंधा था अल्ताफ, गले में कसी थी डोरी', मौत के बाद का वीडियो वायरल
social share
google news

आशुतोष मिश्रा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

UP KASGANJ UPDATE : उत्तर प्रदेश के कासगंज में थाने के अंदर अल्ताफ की संदिग्ध मौत मामले में एक वीडियो सामने आया है। अल्ताफ जब लॉकअप में गया, तब वहां एक दूसरा शख्स भी हिरासत में था। उसी शख्स ने पुलिस को बताया था कि अल्ताफ ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है। हालांकि अभी साफ नहीं हो पाया है कि यह शख्स कौन है।

वीडियो आने से आया नया मोड़

ADVERTISEMENT

22 वर्षीय अल्ताफ को जब पहली बार देखा गया, तब का वीडियो सामने आया है। अल्ताफ की मौत के मामले में यह वीडियो और फोटो जांच का अहम हिस्सा है। वीडियो में अल्ताफ शौचालय में लेटे हुए अवस्था में टोटी से बंधा नजर आ रहा है और उसके गले में डोरी कसी हुई है। हालांकि आजतक इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

मजिस्ट्रेट को सौंपी गई जांच

ADVERTISEMENT

इस बीच कासगंज कोतवाली में पुलिस हिरासत में अल्ताफ की संदिग्ध मौत के मामले की जांच अब मजिस्ट्रेट को सौंप दी गई है। जिले के एसपी रोहन बोत्रे ने आजतक से कहा है कि पुलिस न्यायिक जांच की अनुशंसा के लिए भी विचार कर रही है। फिलहाल पुलिस अल्ताफ की मौत के मामले में अपनी थ्योरी पर कायम है। कासगंज पुलिस ने कहा था कि अल्ताफ ने लॉकअप के शौचालय में लगे 2 फीट के नल से टी शर्ट के हुड की लगी रस्सी को निकालकर आत्महत्या कर ली। इस बीच पोस्टमार्टम की रिपोर्ट भी सामने आई है, जिसमें हत्या की बड़ी वजह हैंगिंग को ही बताया गया है यानी अल्ताफ की मौत दम घुटने से हुई है।

ADVERTISEMENT

विपक्ष के निशाने पर योगी सरकार

अल्ताफ की मौत पर कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी समेत तमाम विपक्षी दलों ने सीधे-सीधे उत्तर प्रदेश पुलिस और सरकार पर सवाल खड़े किए है। कासगंज के एसपी रोहन बोत्रे ने आजतक से बातचीत करते हुए कहा कि इस मामले में पुलिस निष्पक्ष जांच कर रही है साथ ही मामले को मजिस्ट्रियल जांच के लिए भी सौंप दिया गया है। हालांकि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पुलिस की थ्योरी पर सवाल खड़ा किया, 'आखिर 5 फुट 6 इंच लंबे अल्ताफ ने 2 फीट की ऊंची नल की टोटी से कैसे फांसी लगा ली? कासगंज में पूछताछ के लिए लाए गए युवक के थाने में मौत का मामला संदेहास्पद है। कुछ पुलिसवालों का निलंबन सिर्फ दिखावटी कार्रवाई है, न्यायिक जांच होनी चाहिए।'

इस मामले में बीएसपी भी हमलावर हुई है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने मांग की कि सरकार घटना की उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषियों को सख्त सजा दे। वहीं, इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि ऐसी घटनाओं को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार गंभीर है, दोषियों को खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।

कासगंज : 'बेटे ने डिप्रेशन में लगा ली फांसी', अल्ताफ के पिता बोले - पुलिस ने जबरन दिलाया बयान कासगंज : पुलिस हिरासत में लड़के की रहस्यमयी मौत, ढाई फीट के नल से 5 फीट 6 इंच के लड़के ने कैसे लगाया फंदा ?

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜