इलाहाबाद हाई कोर्ट में रविवार रात हुई अभूतपूर्व सुनवाई! अयोध्या में महिला सिपाही के साथ ट्रेन में हुई दरिंदगी की हुई सुनवाई

ADVERTISEMENT

इलाहाबाद हाई कोर्ट में रविवार रात हुई अभूतपूर्व सुनवाई! अयोध्या में महिला सिपाही के साथ ट्रेन में ह...
अयोध्या में ट्रेन के अंदर महिला कांस्टेबल पर हमला
social share
google news

कुमार अभिषेक और संतोष शर्मा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
 

Allahabad High Court Late Night Special Hearing: राम नगरी अयोध्या में जिस तरह से ट्रेन के अंदर महिला कांस्टेबल की इज्जत तार-तार हुई, उसे देखकर इलाहाबाद हाईकोर्ट से रुका नहीं गया। चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर ने छुट्टी के दिन रविवार को ही अपने घर से सुनवाई कर डाली। रविवार रात हुई इस सुनवाई को लेकर अदालत ने आदेश जारी किया है।

चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकरर और जस्टिस आशुतोष श्रीवास्तव की बेंच ने रविवार रात स्वत: संज्ञान लेते हुए अपने घर पर ही एक विशेष अदालत बैठा दी। कोर्ट ने न सिर्फ इस घटना को लेकर नाराजगी जताई, बल्कि राज्य सरकार और रेलवे को नोटिस जारी किया है। इस मामले की सुनवाई आज फिर होगी। अदालत ने संबंधित विभाग को दस्तावेज दाखिल करने का आदेश दिया है।

ADVERTISEMENT

महिला कांस्टेबल के साथ ज्यादती हुई थी। उसे लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कांस्टेबल केजीएमयू अस्पताल में भर्ती है। हाई कोर्ट के वकील रामकुमार कौशिक ने इस मामले में पीआईएल दाखिल कर अपील की थी। हाईकोर्ट ने रविवार को छुट्टी होने के बावजूद रात के वक्त सुनवाई की। आज सुनवाई के दौरान जांच से जुड़े किसी सीनियर अफसर को भी पेश होने को कहा है। अफसर को कोर्ट में मौजूद होकर यह बताना होगा कि इस मामले में अब तक क्या एक्शन हुआ है? सरकार को यह भी बताना होगा कि इस मामले में अभी तक आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी हुई है या नहीं?

क्या था पूरा मामला?

ADVERTISEMENT

29 अगस्त को मनकापुर से अयोध्या आ रही सरयू एक्सप्रेस में महिला हेड कांस्टेबल पर जानलेवा हमला हुआ था। 29 अगस्त की सुबह 4:00 बजे अयोध्या रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया जब सरयू एक्सप्रेस की जनरल बोगी में सीट के नीचे महिला हेड कांस्टेबल खून से लथपथ पड़ी मिली। 

बताया जा रहा है कि 29 अगस्त को प्रयागराज से चलकर मनकापुर तक आने वाली सरयू एक्सप्रेस पर सुमित्रा पटेल शाम 6.45 बजे फाफामऊ स्टेशन से चढ़ी थी। ट्रेन करीब 12:00 बजे अयोध्या कैंट स्टेशन पहुंची जहां सुमित्रा पटेल को उतरना था, क्योंकि सुमित्रा पटेल की हनुमानगढ़ी पर मेला में ड्यूटी लगाई गई थी। देर रात होने के चलते आशंका जताई जा रही की महिला कांस्टेबल की नींद लग गई और वह 1:00 बजे सरयू एक्सप्रेस से मनकापुर स्टेशन पहुंच गई। चूंकि ट्रेन एक घंटा यार्ड में रुकने के बाद वापस अयोध्या आती है लिहाजा स्टेशन छूटने के चलते महिला कांस्टेबल मनकापुर स्टेशन पर ट्रेन में ही रुकी रही। 

ADVERTISEMENT

1 घंटे बाद मनकापुर से सरयू एक्सप्रेस तीन बजे चलती है और 3.45 पर अयोध्या स्टेशन पहुंची थी। अयोध्या स्टेशन पर ही जीआरपी को सूचना मिलती है कि ट्रेन की जनरल बोगी में सीट के नीचे बहुत खून पड़ा है। पुलिसकर्मी ट्रेन के अंदर गए तो उन्हें महिला कांस्टेबल जख्मी हालत में मिली। 43 वर्ष महिला कांस्टेबल सुमित्रा पटेल 1998 बैच की सिपाही हैं। स्पोर्ट्स कोटे से भर्ती हुई सुमित्रा पटेल मूलत प्रयागराज के भदरी सोरांव इलाके की रहने वाली हैं, जहां वह अपने दो भाइयों के साथ रहती हैं। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜