Israel-palestine Conflict की सारी तस्वीरें बयां कर रही है सच्चाई

ADVERTISEMENT

Israel-palestine Conflict की सारी तस्वीरें बयां कर रही है सच्चाई
Israel-palestine Conflict
social share
google news

Israel-palestine Conflict : इजरायल और फिलस्तीनियों के बीच जबरदस्त युद्ध चल रहा है। अब तक 1000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। युद्ध को दो दिन बीत चुके हैं। 

 

 

ADVERTISEMENT

फिलस्तीनी आतंकी संगठन हमास के खिलाफ अब इजरायल जबरदस्त प्रहार कर रहा है।

 

ADVERTISEMENT

अब तक 700 इजरायली और 450 फिलीस्तीनी युद्ध में मारे गए हैं।

ADVERTISEMENT

 

युद्ध के दूसरे दिन इज़रायली सेना और आतंकी संगठन हमास के बीच झड़पों की वजह से इजरायल में सैनिकों सहित कम से कम 700 से ज्यादा लोग मारे गए हैं और 1,900 से अधिक घायल हुए हैं। 

 

उधर, गाजा पट्टी में 450 से अधिक मौतें हुईं और लगभग 2,300 घायल हुए।


 

इजरायल की मदद के लिए अब अमेरिका भी आगे आ गया है। 

 

खबर है कि इजरायली फोर्सेज ने हमास के नेवल कमांडर मुहम्मद अबु अली को किडनैप कर लिया। मुहम्मद अबु अली की ब्रिगेड ने ही इजरायली म्यूजिक फेस्टिवल पर भयावह हमला किया था।

 

 


इजरायल ने आतंकी संगठन के कई ऑपरेशनल मुख्यालयों को निशाना बनाया है। हमास के कमांडर मुहम्मद कास्ता के दफ्तर पर भी बम गिराया गया, जिससे वो मौके पर ही ढेर हो गए। कास्ता हमास के नौसैनिक बल से जुड़े हुए थे। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜