'मेरा बेटा बिकाऊ है...', गले में बैनर टांगकर क्यों बैठा ये अभागा पिता ?

ADVERTISEMENT

'मेरा बेटा बिकाऊ है...', गले में बैनर टांगकर क्यों बैठा ये अभागा पिता ?
Aligarh News
social share
google news

अकरम खान के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Aligarh News: 'मेरा बेटा बिकाऊ है, मुझे मेरा बेटा बेचना है।' सच में ये लिखते समय व्यक्ति कितना मजबूर रहा होगा या फिर यूं कहें कि हालातों से हारे इस व्यक्ति के पास ये करने के अलावा और कोई चारा नहीं था। ये कहानी है एक अभागे बाप की। वो पूरे परिवार के साथ सड़क पर बैठा है। पिता के गले में तख्ती लटका रखी है, जिस पर ये सब लिखा है।

ये मामला अलीगढ़ के थाना महुआखेड़ा इलाके का है। यहां रहने वाले राजकुमार का आरोप है कि उसने प्रॉपर्टी खरीदने के लिए कुछ लोगों से उधार लिया। फिर उसने प्रॉपर्टी खरीदी। उसकी किश्तें बंधी। वो किश्तें चुका रहा था, लेकिन इस बीच उसने प्रापर्टी के कागजात बैंक में जमा कराए और इसकी एवज में लोन ले लिया। अब उसके पास न तो प्रॉपर्टी है और उसने जिनसे प्रापर्टी खरीदने के लिए पैसे लिए थे, उन्हें दे दिये। इस तरह अब राजकुमार कर्जदार हो गया है। उसके पास न तो प्रापर्टी है और वो कर्जदार भी हो गया है।

ADVERTISEMENT

राजकुमार का आरोप है कि दबंग ने कुछ दिन पहले उसका ई रिक्शा भी छीन लिया, जिसे चलाकर वह अपने परिवार का भरण पोषण करता था। राजकुमार का कहना है कि अगर मेरा बेटा 6 से 8 लाख रुपये में कोई खरीद लेगा तो कम से कम मैं अपनी बेटी को पढ़ा लिखा सकूंगा। उसकी शादी कर सकूंगा और अपने परिवार को पाल सकूंगा।

ये मामला पुलिस तक पहुंचा। अब दोनों ही पक्षों का पुलिस ने समझौता करा दिया है। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜