एक ऐसी चोरी जो पहले खबरों में आई फिर उसको लेकर सियासत गर्माई

ADVERTISEMENT

एक ऐसी चोरी जो पहले खबरों में आई फिर उसको लेकर सियासत गर्माई
सांकेतिक तस्वीर
social share
google news

Thieves Steal SBI ATM : आगरा में बीते रविवार को एक ऐसी चोरी हुई कि चारो तरफ उसी का जिक्र सुनाई पड़ रहा है। चार पांच बदमाश लूट के इरादे से SBI बैंक के एटीएम में घुसे और जब उसे तोड़ नहीं सके तो पूरी मशीन ही उखाड़कर ले गए। बस गनीमत ये रही कि बदमाशों की ये सारी चालबाजी वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। लेकिन ये वारदात इस वजह से लोगों की जुबान पर चढ़ गई क्योंकि इस चोरी को लेकर सियासी पारा अचानक गर्म नज़र आने लगा और इसी को लेकर सियासत शुरू हो गई। असल में इस चोरी की वारदात का किस्सा समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने X पर फोटो के साथ पोस्ट किया जिस पर लिखा है यूपी में अपराधी हर दिन भाजपा सरकार को ठेंगा दिखा रहा है और मुंह चिढ़ा रहे हैं। 

आधी रात के बाद

आगरा में बीते रविवार को रात करीब ढाई बजे ये वाकया हुआ। चार से पांच बदमाश एक पिकअप वैन में आए और SBI बैंक की एटीएम मशीन ही उखाड़कर  ले गए। सीसीटीवी में कैद इस वारदात का किस्सा पुलिस कमिश्नर को दे दिया गया। पुलिस कमिश्नर के साथ डीसीपी सिटी भी मौके पर पहुँचे और मामले की तफ्तीश शुरु करवाई। 

भाजपा सरकार पर निशाना

लेकिन इस घटना ने नेता विपक्ष को सत्ताधारी भाजपा सरकार पर निशाना साधने का मौका दे दिया। अखिलेश यादव ने X पर लिखा कि उत्तर प्रदेश में चोर और बदमाश बेखौफ हैं। और लगातार भाजपा सरकार को ठेंगा दिखा रहे हैं। ये चोर पिकअप वैन में सिर्फ एटीएम ही नहीं बल्कि भाजपा सरकार के अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के दावे को भी लादकर ले गए। बीजेपी ने यूपी को अपराधियों का अभयारण्य बना दिया है। चोर देर रात घने कोहरे में आए और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। 

ADVERTISEMENT

एटीएम मशीन में थे 30 लाख रुपये

बताया जा रहा है कि जिस एटीएम मशीन को चोर उठाकर ले गए उसमें 30 लाख रुपये भरे हुए हैं। ये वारदात थाना कागरौल में आगरा जगनेर रोड पर हुई। पुलिस कमिश्नर डॉक्टर प्रीतींद्र सिंह ने कागरौल के थाना प्रभारी को भी लाइन हाजिर कर दिया और एफआईआर दर्ज करवा दी गई है। 

राजस्थान भाग गए चोर

चोरों के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। इस घटना का सीसीटीवी पुलिस देख रही है जिसमें पांच बदमाश नज़र आ रहे हैं। अंदाजा लगाया गया है कि चोरी के बाद बदमाश राजस्थान की तरफ भागे हैं। पुलिस ने राजस्थान बॉर्डर एरिया को सील करने के बाद दावा किया है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लेगी। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜