सुहागरात में पति के हाथ के उड़ गए तोते, बीवी से तलाक लेने पहुँचा कोर्ट
Golden Night Seeking Divorce: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक पति ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है, उसने तलाक की अर्जी में अपनी पत्नी के बारे में जो खुलासा किया उसे सुनकर सभी चौंक गए।
ADVERTISEMENT
Golden Night Seeking Divorce: आमतौर पर शादी के बाद पति और पत्नी एक दूसरे के बारे में बहुत कुछ पहली बार जान और समझ पाते हैं...और उन्हीं कमियों और खूबियों के साथ वो एक दूसरे का साथ देने का इरादा करके अपनी जिंदगी को आगे बढ़ाने को राजी हो जाते हैं..ऐसा अक्सर देखने को मिलता है। लेकिन शादी के बाद सुहागरात को जब पति को अपनी पत्नी की कोई ऐसी बात पता चले जो उसके औरत होने की गवाही ही न देती हो तो क्या होगा। जाहिर है पति परेशान भी होगा और वो इसका उपाय ढूंढ़ने में लग जाएगा। मगर उत्तर प्रदेश के आगरा से एक ऐसा किस्सा सामने आया जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरान और परेशान है। और सबसे दिलचस्प बात तो ये है कि इसमें हर कोई पति के पाले में खड़ा नज़र आ रहा है।
सुहागरात को खुला राज
दरअसल शादी के बाद पति जैसे ही सुहागरात मनाने के लिए अपने बेडरूम में पहुँचा तो सिर्फ दो पल ठहरने के बाद वो सीधा कमरे से बाहर आया। उसके बाद ठंडे दिमाग से बहुत सोचा लेकिन जब उसे बहुत सोचने और समझने के बाद कुछ समझ में नहीं आया तो उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाकर तलाक की अर्जी लगा दी। अब सवाल यही खड़ा होता है कि रात को ऐसा क्या हो गया या पति ने ऐसा क्या देख लिया कि उसने शादी को एक ही झटके में तोड़ने का इरादा करके पत्नी को तलाक देने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटा दिया।
सामने आया बीवी का ये सच
असल में आगरा के एत्माद्दौला थाना इलाके में रहने वाले एक लड़के की शादी सात साल पहले 27 जनवरी 2016 को शादी हुई थी। सुहागरात को उसे पता चला कि उसकी पत्नी पूरी तौर पर स्त्री नहीं है बल्कि उसके अंग पूरी तरह से विकसित नहीं हुए। वो किन्नर है। तब वो बहुत परेशान हो गया लेकिन पत्नी को लेकर डॉक्टर के पास गया। सात सालों तक धक्के खाने के बाद भी जब उसे कामयाबी नहीं मिली और डॉक्टरों ने हाथ खड़े करके कह दिया कि उसकी पत्नी कभी मां नहीं बन सकती तो अब उसने अदालत का दरवाजा खटखटाया है ताकि उसे तलाक मिल सके और वो दूसरी शादी करके अपने जीवन और खानदान को आगे बढ़ा सके।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT