Video: NEET का रिजल्ट आने के बाद छात्रा ने Building से कूदकर दे दी जान, इस साल कोटा में अब तक 11 छात्र कर चुके Suicide

ADVERTISEMENT

NEET का रिजल्ट आने के बाद छात्रा ने Building से कूदकर दे दी जान, इस साल कोटा में अब तक 11 छात्र कर चुके Suicide
social share
google news

KOTA, Rajasthan: देश के सबसे बड़े कोचिंग हब के तौर पर मशहूर कोटा से एक और खुदकुशी की खबर सामने आई है। यहां एक छात्रा ने बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली। इस साल कोटा में छात्रों की खुदकुशी का ये 11वां मामला है। बताया जा रहा है कि NEET की परीक्षा के नतीजे सामने आने के बाद उसने ये खौफनाक कदम उठाया। खुलासा हुआ है कि NEET का नतीजा आने के बाद से ही छात्रा तनाव में चल रही थी हालांकि, अभी तक कारण की पुष्टि नहीं हुई है। मल्टीस्टोरी से कूदने से गंभीर घायल हालत में छात्रा को निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। 

Multistorey Building से कूदी 

छात्रा की पहचान बागीशा तिवारी के तौर पर हुई है। 18 साल की बागीशा मध्य प्रदेश के रीवा की रहने वाली थी। कोटा में वह अपनी मां और भाई के साथ रहकर NEET की तैयारी कर रही थी। बागीशा का भाई 12वीं कक्षा में पढ़ता है और वह संयुक्त प्रवेश परीक्षा यानी JEE की तैयारी कर रहा है। एक रोज पहले ही NEET का रिजल्ट आया था। और रिजल्ट आने के बाद वो तनाव में दिखाई पड़ने लगी थी। बागीशा ने मल्टीस्टोरी बिल्डिंग से कूदकर सुसाइड कर ली। सुसाइड के कारणों का तो कुछ पता नहीं चला लिहाजा पुलिस जांच में जुटी हुई है।

बेटी के Suicide के बाद मां सदमें में

अभी तक पुलिस इस बात का भी ठीक-ठीक पता नहीं लगा सकी है कि छात्रा ने बिल्डिंग की किस मंजिल से छलांग लगाई। उधर बेटी की मौत के बाद मां काफी सदमे में हैं। उनकी मानसिक हालत अभी ठीक नहीं है। इसी वजह से वह अभी इस बारे में स्पष्ट नहीं बता पा रही हैं। पुलिस ने यह भी कहा कि सुसाइड करने से पहले किसी ने छात्रा को ऊपरी मंजिल की तरफ जाते देखा था और उसे बचाने का प्रयास भी किया था। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

ADVERTISEMENT

पिता के आने के बाद होगा Postmortem

खुलासा हुआ है कि छात्रा अपने भाई और मां के साथ बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल के फ्लैट में रहती थी। मल्टीस्टोरी से कूदने से गंभीर घायल हालत में उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव एमबीएस अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम में भिजवा दिया है और पिता को भी बता दिया गया है। जब पिता कोटा आ जाएंगे तब ही शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

इस साल ये 11वीं Suicide

कोचिंग नगरी कोटा से इस साल कि यह 11वीं घटना है। कोटा में जनवरी माह से लेकर अब तक इन 6 महीनों में 11 कोचिंग स्टूडेंट्स ने सुसाइड किया है। जबकि 2023 के आंकड़ों की बात करें तो 29 स्टूडेंट्स ने बीते साल अपना जान ले ली थी।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜