जीभ काट कर उस पर मक्खन डाल कर फ्राई किया और फिर खाया ! पुलिस ने नरभक्षी को किया गिरफ्तार
जीभ काट कर उस पर मक्खन डाल कर फ्राई किया और फिर खाया ! पुलिस ने नरभक्षी को किया गिरफ्तार DO READ CRIME STORIES AT CRIME TAK WEBSITE.
ADVERTISEMENT
RUSSIA CANNIBAL KILLER STORY : रूस में पुलिस ने एक नरभक्षी को गिरफ्तार किया है। दरअसल, पुलिस को उसकी कार की डिक्की से एक लाश गिरी। उस लाश का सिर गायब था। पूछताछ में पता चला कि वो शख्स नरभक्षी (Cannibal Killer) था। इंसानों को मारकर उनका मांस खाना उसकी 'आदत' थी। उसने पुलिस के सामने और भी कई वारदातों का खुलासा किया है, जिसे सुनकर हर कोई सिहर उठा।
पूरा मामला जानिए
'डेली मेल' की रिपोर्ट के मुताबिक, जिस शख्स को पुलिस ने Sortavala शहर से गिरफ्तार किया है, उसका नाम येगोर कोमारोव (Yegor Komarov) है। कोमारोव की उम्र 23 वर्ष है। उसकी कार ने बैरिकेड में टक्कर मार दी थी, जिससे कार की डिक्की खुल गई। डिक्की खुलते से उससे बिना सिर की लाश (Headless Corpse) सड़क पर गिर पड़ी। ये देखते ही पुलिसवालों के होश उड़ गए। उन्होंने भागने की कोशिश करते हुए कोमारोव को पकड़ लिया।
ADVERTISEMENT
कार में रस्सी और बोरे मिले
सिर विहीन लाश सेंट पीटर्सबर्ग के एक 50 वर्षीय व्यवसायी की है। पुलिस को कोमारोव की कार से ताश के पत्ते, रस्सी और बोरा भी मिला है। कोमारोव के साथ उसके दो साथी भी थे। जांचकर्ताओं ने कहा कि तीनों संदिग्धों के साथ बहस के दौरान व्यवसायी की हत्या की गई। वे लाश को जंगल में दफनाने जा रहे थे, लेकिन उससे पहले ही पकड़े गए।
ADVERTISEMENT
कहानी सुन पुलिसकर्मी भी सिहर उठे
ADVERTISEMENT
पूछताछ के दौरान कोमारोव ने सनसनीखेज खुलासे किए। उसने कहा, 'सामान्य तौर पर, मुझे लोगों को मारना पसंद है।' कोमारोव ने पिछले साल सेंट पीटर्सबर्ग में एक 38 वर्षीय व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या की थी, ताकि वह 'मानव मांस' का स्वाद ले सके।
खून और मांस का स्वाद चखा : कोमारोव
नरभक्षी कोमारोव ने कहा, 'जब वह मर गया तो मैंने उसकी गर्दन काट दी और खून और मांस का स्वाद चखा, लेकिन पूरा मांस काटना मुश्किल था, क्योंकि चाकू में धार नहीं थी और मुझे उसकी नसों का स्वाद पसंद नहीं था।'
जीभ काटकर फ्राई की
उसने यह भी बताया कि '38 वर्षीय व्यक्ति के शव को पास के नाले में फेंकने से पहले उसने उस व्यक्ति की जीभ काट दी, उसे घर ले गया और मक्खन से फ्राई किया, मगर इसका स्वाद भी मुझे पसंद नहीं आया।' रूसी मीडिया ने बताया है कि कोमारोव का जन्म सेंट पीटर्सबर्ग में हुआ था। वह अपने माता-पिता और दादी के साथ एक अपार्टमेंट में रह रहा था। कोमारोव के एक साथी का नाम यान शचेपानोव्स्की है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि वह पूर्वी यूक्रेन के लुहान्स्क से आया था, जबकि उसका तीसरा साथी कोमारोव के साथ ही रहता था और उसकी कार चलाता था।
एक्स गर्लफ्रेंड ने किया एक कॉल ... सेहरा सजाए दूल्हे को अरेस्ट कर ले गई पुलिस ! प्रेमिका को धोखा देकर कर रहा था शादी SI QUEY: सेना की नौकरी छोड़कर उसने छोटे बच्चों के दिल और लीवर को खाना पसंद किया, थाईलैंड के नरभक्षी का 60 साल बाद हुआ दाह संस्कारADVERTISEMENT