मुझे पैदा क्यों किया? पैदा होने के 20 साल बाद डिलीवरी कराने वाली डॉक्टर पर ठोका मुकदमा

ADVERTISEMENT

मुझे पैदा क्यों किया? पैदा होने के 20 साल बाद डिलीवरी कराने वाली डॉक्टर पर ठोका मुकदमा
social share
google news

सोचिए आप एक डॉक्टर हैं और किसी महिला की डिलीवरी कराते हैं। ऐसे में उस महिला से जन्मा बच्चा 20 साल बाद आप पर ही मुकदमा ठोक दे तो कैसा लगेगा? हालांकि ऐसा इससे पहले कभी हुआ नहीं लेकिन अब हुआ है। ब्रिटेन से ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 20 साल की दिव्यांग लड़की ने अपनी मां के डॉक्टर पर मुकदमा कर कहा है कि उन्हें उसका जन्म नहीं होने देना चाहिए था। लड़की का कहना है कि डॉक्टर चाहते तो उसे इस दुनिया में आने से रोक सकते थे।

डिलीवरी करने वाले डॉक्टर पर ठोका गया ये मुकदमा सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है, लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर लड़की ने ऐसा क्यों किया और इसमें उस डॉक्टर की क्या गलती हैं। दरअसल, साल 2001 में ब्रिटिश युवती एवी टूम्ब्स (Evie Toombes) का जन्म लिपोमाइलोमेनिंगोसेले (LMM) के साथ हुआ। ये एक तरह की विकलांगता है जिसे स्पाइना बिफिडा (Spina Bifida) के नाम से भी जाना जाता है। अब एवी टूम्ब्स की उम्र 20 साल हो गई हैं और उन्होंने पूर्व डॉक्टर पर मुकदमा करते हुए मोटा हर्जाना मांगा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक साल 2001 में एवी टूम्ब्स जब अपनी मां की गर्भ में थी तो डॉक्टर फिलिप मिशेल (Dr Philip Mitchell) उनका चेकअप कर रही थीं। मिशेल ही एवी को इस दुनिया में लेकर आई थीं। अब एवी ने बड़ी होने के बाद मिशेल पर मां को दवा के संबंध में सही सलाह देने में विफल रहने के लिए मुकदमा दायर किया है। एवी का दावा है कि डॉक्टर के सही सलाह नहीं देने की वजह से वो विकलांग पैदा हुई।

ADVERTISEMENT

क्या है स्पाइना बिफिडा?

स्पाइना बिफिडा दुर्लभ कंडिशन है जिसमें बच्चे की रीढ़ और रीढ़ की हड्डी गर्भ में विकसित नहीं होती जिससे स्थाई विकलांगता हो जाती है। एवी टूम्ब्स के मुताबिक डॉक्टर मिशेल ने उसकी मां को गर्भावस्था के दौरान फोलिक एसिड की खुराक लेने की सलाह दी होती तो वो आज सामान्य लोगों की तरह होती। उसकी इस हालत की वजह डॉक्टर है। ब्रिटेन के लिंकनशायर में रहने वाली एवी ने डॉक्टर मिशेल से अब हर्जाने के तौर पर लाखों पाउंड मांगे हैं।

ADVERTISEMENT

एवी की मां कैरोलिन अब 50 साल की हो चुकी हैं, उन्होंने 30 साल की उम्र में डॉक्टर मिशेल से अपनी डिलीवरी कराई थी। उस दौरान डॉ मिशेल ने एवी की मां को फोलिक एसिड लेने की सलाह दी, लेकिन स्पाइना बिफिडा की रोकथाम में इसके महत्व के बारे में नहीं बताया। कैरोलिन ने कहा कि डॉक्टर ने उनसे कहा कि अगर वह अच्छी डाइट ले रही है, तो उसे फोलिक एसिड नहीं लेना पड़ेगा। हालांकि डॉक्टर मिशेल ने इस मामले में अपनी किसी भी जिम्मेदारी से इनकार किया है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि गर्भावस्था के दौरान उन्होंने एवी की मां कैरोलिन टॉम्ब्स 'सही सलाह' दी थी। एवी टॉम्ब्स के वकील का कहना है कि अगर कैरोलिन ने गर्भवती होने का फैसला टाल दिया होता उनका एक सामान्य, स्वस्थ बच्चा होता, लेकिन डॉक्टर की सलाह के बाद उन्होंने गर्भ धारण किया। इस वजह से एवी का विकास भी दिक्कतों से भरा रहा, जैसे-जैसे वह बड़ी होती जाएगी उसे व्हीलचेयर का अधिक से अधिक उपयोग करना होगा।

ADVERTISEMENT

हालांकि, मिशेल के वकील ने आरोपों से इनकार किया है और कहा है कि एवी के माता-पिता को फोलिक एसिड की खुराक न लेने से संबंधित 'उचित सलाह' दी गई थी। आपको बता दें कि एवी अब सफल शो जम्पर है और उन्हें 'इंस्पिरेशन यंग पर्सन अवार्ड' से भी सम्मानित किया जा चुका है। वो नॉटिंघम विश्वविद्यालय में काम करती है और बच्चों को अदृश्य बीमारियों के बारे में जागरुख करती हैं। एवी की अपनी वेबसाइट भी है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜