अफगानिस्तानः IS-खुरासान ने ली कुंदुज धमाके की जिम्मेदारी, 100 से ज्यादा लोगों की हुई थी मौत

ADVERTISEMENT

अफगानिस्तानः IS-खुरासान ने ली कुंदुज धमाके की जिम्मेदारी, 100 से ज्यादा लोगों की हुई थी मौत
social share
google news

अफगानिस्तान के कुंदुज में जुमे की नमाज के दौरान शुक्रवार को हुए ब्लास्ट की जिम्मेदारी IS-खुरासान ने ली है। इस हादसे में 100 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए। स्थानीय प्रशासन के अनुसार, ये धमाका हजारा शिया मस्जिद को निशाना बनाकर किया गया था। अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार बनने के बाद यह देश में सबसे बड़ा हमला है।

3 अक्टूबर को विस्फोट

इससे पहले भी 3 अक्टूबर को काबुल में एक मस्जिद के बाहर घातक विस्फोट हुआ था, जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने ब्लास्ट की पुष्टि की थी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा था कि मस्जिद के एंट्री गेट के बाहर यह धमाका हुआ। उन्होंने बताया कि मुजाहिद की मां के लिए एक प्रार्थना सभा रखी गई थी, मुजाहिद की मां का निधन पिछले सप्ताह हुआ था।

ADVERTISEMENT

काबुल एयरपोर्ट पर धमाका

आईएसआईएस-के ने 26 अगस्त को काबुल में हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर आत्मघाती हमला किया था। काबुल हवाईअड्डे पर रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान हुए इस हमले में 169 से अधिक लोग मारे गए थे, जिनमें 13 अमेरिकी सैनिक भी शामिल थे। इस्लामिक स्टेट खुरासान (ISIS-K) ने दावा किया था कि पिछले महीने काबुल एयरपोर्ट पर हमला करने वाला आत्मघाती हमलावर पांच साल पहले दिल्ली में पकड़ा गया था।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜