मुल्ला अब्दुल ग़नी अगले राष्ट्रपति, युद्ध खत्म, सेना तैनात

ADVERTISEMENT

मुल्ला अब्दुल ग़नी अगले राष्ट्रपति,  युद्ध खत्म, सेना तैनात
social share
google news

#AfghanistanBurning पर लेटेस्ट अपडेट

राष्ट्रपति पैलेस पर कब्जा

1. रविवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में तालिबानी लड़ाके घुस गए। पहले इन्होंने सीमा पर इंतज़ार किया, लेकिन बाद में राजधानी में घुसकर कब्जा कर लिया। राष्ट्रपति पैलेस में भी अब तालिबानियों का कब्ज़ा।

ADVERTISEMENT

राष्ट्रपति भागे

2. अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी इस मुश्किल वक्त में अपने देशवासियों को छोड़कर भाग गए हैं। माना जा रहा है कि अशरफ गनी ताजिकिस्तान में हैं, लेकिन इस बीच अशरफ गनी ने एक बयान जारी किया है, उन्होंने कहा है कि उनके सामने कठिन परिस्थितियां हैं।

ADVERTISEMENT

मुल्ला अब्दुल गनी अगले राष्ट्रपति !

ADVERTISEMENT

3. हलचल के बीच तालिबानी नेता मुल्ला अब्दुल गनी अब काबुल में ही है। माना जा रहा है कि दोहा में अभी एक बैठक होगी, जिसके बाद मुल्ला अब्दुल गनी ही अफगानिस्तान में तालिबानी सरकार की अगुवाई कर सकते हैं। मुल्ला अब्दुल इस वक्त राष्ट्रपति पैलेस में ही है।

युद्ध खत्म

4. राजनीतिक संकट से इतर अफगानिस्तान में लोगों के सामने अपनी जान बचाने की चुनौती है। तालिबान का कहना है कि अब युद्ध खत्म हुआ और लोग सुरक्षित हैं, लेकिन लोगों को तालिबान पर विश्वास नहीं है।

काबुल एयरपोर्ट पर भीड़

5. बीते कई दिनों से काबुल एयरपोर्ट पर भीड़ है, सोमवार सुबह भी काबुल की सड़कों पर बड़ा हुजूम दिखा। यहां लोगों की कोशिश है कि अगर फ्लाइट उन्हें जगह मिल पाए, तो वह देश छोड़कर बाहर चले जाएं।

अमेरिकी सैना तैनात

6. काबुल में भी तालिबान के कब्ज़े के बाद यहां मौजूद अन्य देशों के लोगों को निकालने का काम जारी है। अमेरिका ने अपने करीब 6 हज़ार सैनिकों को काबुल एयरपोर्ट पर तैनात किया है।

कई देशों ने सैनिकों को किया तैनात

7. अमेरिका के अलावा ब्रिटेन, फ्रांस और अन्य देशों ने भी अपने सैनिकों को अपनी-अपनी एम्बेसी, एयरपोर्ट पर तैनात किया है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜