भारतीय विमान काबुल से रवाना 140 लोगों को लाया जा रहा है वापस
AF airlifts 140 stranded Indians from Afghanistan
ADVERTISEMENT
भारतीय वायुसेना का C-17 मंगलवार सुबह काबुल से रवाना हुआ है। भारत का ये एयरक्राफ्ट अमेरिकी सैनिकों द्वारा एयरपोर्ट पर मुहैया कराई गई सुरक्षा के बीच से निकला है। काबुल एयरपोर्ट को सुबह ही अमेरिकी एजेंसियों ने दोबारा खुलवाया है। इस विमान में करीब 140 लोगों को वापस लाया जा रहा है।
राजदूत समेत अन्य स्टाफ को वापस बुलाने का फैसला
इस बीच भारतीय राजदूत आर. टंडन समेत अन्य स्टाफ को भी काबुल से वापस लाने का फैसला किया गया है। इनके अलावा वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों को भी जल्द से जल्द भारत वापस लाया जा रहा है। इससे पहले भारतीय वायुसेना का विमान काबुल से रवाना हो गया। 140 लोगों को वापस लाया जा रहा है। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद अब पूरी दुनिया की नज़र वहां के हालातों पर टिकी है. भारत समेत अन्य देश अपने-अपने नागरिकों को बाहर निकालने की कोशिश में हैं। भारत ने बीते दिन भी कुछ लोगों को बाहर निकाला, आज भी यही मिशन जारी है।
ADVERTISEMENT
500 लोग फंसे !
काबुल में भारत के करीब 500 से अधिक लोग फंसे हुए हैं। भारत सरकार द्वारा वायुसेना के C-19 एयरक्राफ्ट के जरिए लोगों को वापस लाया जा रहा है. सोमवार को करीब 46 लोग वापस आ पाए थे, जबकि बाकी लोगों को आज लाने की कोशिश जारी रहेगी। जानकारी के मुताबिक, 500 अधिकारियों को निकालने पर फोकस है। करीब 300-400 ITBP के जवान भी अफगानिस्तान में हैं।
ADVERTISEMENT
वीजा नियमों में बदलाव
ADVERTISEMENT
इस बीच अफगानिस्तान के ताज़ा हालात को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा वीज़ा के नियमों में बदलाव किया गया है। अब एक e-Emergency X-Misc Visa” कैटेगरी बनाई गई है, जिसके जरिए अफगानिस्तान से आ रह लोगों को वीज़ा मिल पाएगा। बता दें कि बड़ी संख्या में लोग अफगानिस्तान से भागकर भारत आ रहे हैं, क्योंकि ऐसे हालातों में सबसे पास सुरक्षित देश भारत ही है।
वहीं, अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी जारी है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सैनिकों को वापस बुलाने के फैसले को सही ठहराया है। उनका कहना है कि सेना लगातार जोखिम नहीं उठा सकती है।
ADVERTISEMENT