यूपी की कोर्ट में फायरिंग: शाहजहांपुर की कोर्ट में वकील की गोली लगने से मौत, हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस

ADVERTISEMENT

यूपी की कोर्ट में फायरिंग: शाहजहांपुर की कोर्ट में वकील की गोली लगने से मौत, हत्या या आत्महत्या? जा...
social share
google news

UP CRIME:उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिला अदालत के अंदर एक वकील की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि वकील की मौत कोर्ट परिसर में तीसरी मंजिल पर हुई है. वकील की पहचान जलालाबाद निवासी भूपेंद्र प्रताप सिंह के रूप में हुई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोपहर के करीब 12 बजे भूपेंद्र प्रताप सिंह किसी काम से रिकॉर्ड रूम में जा रहे थे.

उसी दौरान कोर्ट में लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनी, जिसके बाद तीसरी मंजिल पर भूपेंद्र प्रताप सिंह का शव मिला. शव के पास एक देसी कट्टा भी मिला है. पुलिस पता लगा रही है कि मामला हत्या का है या भूपेंद्र प्रताप सिंह ने आत्महत्या की है.

भूपेन्द्र प्रताप सिंह काफी समय से शहर में वकालत कर रहे थे. आज भी वह रोज की तरह कोर्ट पहुंचे. करीब 12 बजे वह न्यायिक भवन की तीसरी मंजिल पर कार्यालय में मुकदमों के बारे जानकारी लेने पहुंचे थे. तभी अचानक गोली चलने की आवाज आई.

ADVERTISEMENT

वहां मौजूद अधिकारियों ने देखा तो वहां कोई नहीं था. भूपेंद्र के सिर में गोली लगी थी. वहीं एक तमंचा भी मिला है. कुछ देर में उनकी मौत हो गई। कार्यालय में मौजूद अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस के मुताबिक जांच चल रही है और पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण साफ होगा.

एसपी एस आनंद का बयान

ADVERTISEMENT

शाहजहांपुर के एसपी एस आनंद ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि वकील भूपेंद्र प्रताप वहां अकेले खड़े हुए थे. उनके आसपास कोई नहीं था. गोली लगने से उनकी मौत हुई है और पास में एक देसी कट्टा मिला है. एसपी एस आनंद ने बताया कि फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है. मामले में जांच के आधार पर आगे की आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ADVERTISEMENT

सरकार को विपक्ष ने घेरा

बसपा सुप्रीमो मायावती ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि शाहजहांपुर के कोर्ट परिसर में वकील की आज दिन दहाड़े हुई हत्या अति-दुखद व शर्मनाक है. यहां की बीजेपी सरकार में कानून-व्यवस्था की स्थिति व इस सम्बंध में सरकारी दावों की पोल खोलती है. यही सवाल उठता है कि यूपी में आखिर सुरक्षित कौन?

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी ट्वीट कर कहा कि यूपी में कोई सुरक्षित नहीं है- ना महिलाएं, ना किसान और अब ना वकील........

NOTE : ये ख़बर क्राइम तक के साथ इंटर्नशिप कर रहे नवीन कौशिक ने लिखी है.

यूपी में बदमाशों के साथ एनकाउंटर ! ताउम्र सलाखों में क़ैद रहेंगे रॉक स्टार बाबा! कोर्ट ने राम रहीम को सुनाई उम्रकैद की सज़ा

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜