मनोज मुंतशिर शुक्ला ने ‘आदिपुरुष’ से लोगों की भावनाएं आहत करने के लिए माफी मांगी

ADVERTISEMENT

मनोज मुंतशिर शुक्ला ने ‘आदिपुरुष’ से लोगों की भावनाएं आहत करने के लिए माफी मांगी
Social Media
social share
google news

Adipurush: फिल्म ‘आदिपुरुष’ के संवाद लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला ने लोगों की भावनाएं आहत करने के लिए ‘बिना शर्त माफी’ मांग ली है। प्रभास अभिनीत और पौराणिक महाकाव्य पर आधारित ‘आदिपुरुष’ का निर्देशन ओम राउत ने किया है। पिछले महीने रिलीज हुई इस फिल्म के संवाद को लेकर इसकी काफी आलोचना हुई थी। बाद में शुक्ला समेत फिल्म की टीम ने घोषणा की थी कि उन्होंने ‘कुछ संवाद बदलने’ का फैसला किया है। शनिवार को संवाद लेखक शुक्ला ने कहा कि वह स्वीकार करते हैं कि ‘आदिपुरुष’ ने लोगों की भावनाएं आहत की हैं।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैं स्वीकार करता हूं कि ‘आदिपुरुष’ से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। मैं हाथ जोड़कर बिना शर्त माफी मांगता हूं।’’ शुक्ला ने कहा, ‘‘प्रभु बजरंग बली हमें एकजुट रखें और हमें हमारे पवित्र सनातन तथा महान देश की सेवा करने की ताकत दें।’’ जून में हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और तमिल भाषा में देशभर में रिलीज हुई ‘आदिपुरुष’ में प्रभास ने राघव (राम), कृति सैनन ने जानकी (सीता) और सैफ अली खान ने लंकेश (रावण) की भूमिका निभाई है।

PTI

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜