ड्रग्स के साथ ऐसा क्या लिया, जिससे इस PORN स्टार की चली गई जान! 27 साल की Dakota Skye की मौत की गुत्थी उलझी

ADVERTISEMENT

ड्रग्स के साथ ऐसा क्या लिया, जिससे इस PORN स्टार की चली गई जान! 27 साल की Dakota Skye की मौत की गुत...
social share
google news

दारू या मादक पदार्थों के अत्यधिक सेवन की बात से तो आप वाक़िफ़ होंगे. नशे के इस चंगुल में आम आदमी से लेकर सेलिब्रिटिज तक सभी फंस जाते हैं. इन्ही चीजों का शिकार, मशहूर एडल्ट एक्ट्रेस डाकोता स्काय (Dakota Skye) हुई.

महज़ 27 साल की उम्र में अपनी जान गवाने वाली एक्ट्रेस की मौत इस साल जून में हो गई थी. दरअसल एडल्ट एक्ट्रेस की लाश अमेरिका के लास एंजलस (Los Angeles) प्रांत में संदिग्ध अवस्था में मिली थी.

इसके के बाद से ही ये रहस्य बना हुआ था कि हिरोइन के मौत की वजह क्या रही ? बहरहाल हाल में खुलासा हुआ कि डाकोता स्काय की मौत ड्रग्स का अत्यधिक सेवन करने की वजह से हुई थी. बताया गया कि उन्होंने ड्रग्स के साथ कोकटेल शॉट लिया था.

ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि एक्ट्रेस अपने जीवन में कईं बार विवादों में रही और उसका लेकर वो सोशल मीडिया पर कईं बार ट्रोल भी हुई. अमेरिका में अफ्रिकी प्रवासी जार्ज फ्लॉयड के मौत के एक साल बाद एडल्ट एक्ट्रेस ने टॉपलेस तस्वीर अपलोड की थी जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था सबको समानता का अधिकार हैं.

एडल्ट एक्ट्रेस के परिवार के अनुसार एक्ट्रेस को Fentayl नाम के ड्रग्स की लत थी. लत इस कदर बढ़ गई थी कि मौत से पहले वो इससे छुटकारे के लिए कई बार Rehab सेंटर भी गई थी. मगर वो इसे नहीं छोड़ पायी.

ADVERTISEMENT

एडल्ट एक्ट्रेस की आंटी बताती है, इंडस्ट्री में ऐसी बहुत सारी ऐक्टर-एक्ट्रेस हैं जो इस तरह की लत से जुझ रहे हैं. हमें मिलकर इन सब के ख़िलाफ़ कदम उठाना होगा.

ADVERTISEMENT

साथ ही उन्होंने कहा कि इतनी कम उम्र एक जिंदादिल इंसान का चले जाने का मुझे दुख है. इस घटना से हमें सीख लेनी चाहिए.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜