मुंबई में चोरों ने लगाया अडाणी को चूना, 6000 किलो वजनी लोहे का पुल ही चुरा ले गए

ADVERTISEMENT

मुंबई में चोरों ने लगाया अडाणी को चूना, 6000 किलो वजनी लोहे का पुल ही चुरा ले गए
सांकेतिक तस्वीर
social share
google news

Iron Bridge Stolen: आपने बड़ी बड़ी चोरी के किस्से सुने होंगे, कुछ तस्वीरों के जरिए देखे भी होंगे, लेकिन मुंबई के चोर शायद अब ज़्यादा ही भारी भरकम चोरी पर आमादा हैं, तभी तो ऐसी चोरी को अंजाम दिया जिसके बारे में सुनकर खुद पुलिस का दिल बैठ गया। यहां चोर एक लोहे का पुल ही चुरा ले गए। जी हां लोहे का वो पुल जिस पर लोग चलते थे। 

6000 किलो का पुल चोरी

ये बात सुनकर पुलिस इसलिए भी हैरान रह गई क्योंकि इस पुल का वजन सौ दो सौ ग्राम या सौ दो सौ किलो तो था नहीं, बल्कि पूरे 60 क्विंटल वजन का पुल चोरी हुआ है। यानी पूरे 6 हज़ार किलो। 

90 फुट लंबा था लोहे का पुल

ये शिकायत मुंबई पुलिस के बांगुर नगर पुलिस स्टेशन पर लिखी गई है। और लिखी गई शिकायत के मुताबिक मुंबई के पश्चिमी उपनगर के एक नाले पर बना 6000 किलोग्राम वजनी एक लोहे का पुल चोरी हो गया। मलाड के पश्चिमी हिस्से में 90 फुट लंबा लोहे का वो पुल अदाणी इलेक्ट्रसिटी ने बिजली के दारों को इधर से ऊधर करने के लिए मजदूरों की सुविधाओं के लिए तैयार किया था। यूटिलिटी कंपनी अदाणी इलेक्ट्रिसिटी के अधिकारी के मुताबिक बिजली के तारों को गुजारने के लिए ही इस पुल को तैयार किया गया था। 

ADVERTISEMENT

26 जून से लापता हो गया था पुल

पुलिस के मुताबिक नाले पर बने इस अस्थाई पुल को दूसरी जगह ले जाया गया था। लेकिन 26 जून के बाद से वो पुल दिखना ही बंद हो गया। कई दिन इंतजार करने के बाद आखिरकार इस सिलसिले में बिजली कंपनी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।  पुलिस के पास जब शिकायत दर्ज कराई गई तो तफ्तीश के दौरान पुलिस को पुल के आस पास कोई सीसीटीवी नज़र नहीं आया। तब पुलिस ने आस पास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया। 

ट्रक के नंबर से पता चला चोरों का

पुलिस की तफ्तीश में ये बात सामने आई है कि 11 जून को पुल की दिशा में एक बड़ा वाहन चलता हुआ नज़र आया। अंदाजा यही है कि उसी ट्रक में लोहा काटने वाले कटर और गैस सिलेंडर वगैराह थे। यानी उस ट्रक का ही इस्तेमाल पुल को काटने और वहां से चुराकर ले जाने के लिए किया गया था। बाद में पुलिस ने जब ट्रक के रजिस्ट्रेशन नंबर से उसका पता लगाया तो जो खुलासा हुआ वो और भी ज़्यादा हैरतअंगेज था। 

ADVERTISEMENT

कंपनी का ठेकेदार ही निकला चोर

असल में उस ट्रक के नंबर के जरिए पुलिस एक आदमी तक पहुँची जिसके पास पुल का रखरखाव और पुल से गुज़रने वाले तारों की देख रेख का ठेका था। पुलिस ने पुल के अचानक लापता होने के सिलसिले में उस ठेकेदार और उसके तीन सहयोगियों को गिरफ्तार भी कर लिया। और पुलिस के मुताबिक उन लोगों के पास से ही चुराया गया पुल और बाकी चीजें भी बरामद कर ली हैं। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜