कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ खान को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

ADVERTISEMENT

कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ खान को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
social share
google news

) दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ खान को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

पुलिस ने बताया कि एक पुलिस अधिकारी से कथित तौर पर बदसलूकी और मारपीट करने को लेकर खान को शनिवार सुबह गिरफ्तार किया गया था।

खान की बेटी आगामी दिल्ली नगर(एमसीडी) चुनाव लड़ रही हैं।

ADVERTISEMENT

पूर्व विधायक खान को मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदिति राव के समक्ष पेश किया गया, जिन्होंने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

मामले में एक विस्तृत आदेश की प्रतीक्षा है।

ADVERTISEMENT

इसबीच, खान के वकील ने अपने मुवक्किल की जमानत अर्जी अदालत में दायर की, जिस पर सोमवार को सुनवाई होगी।

ADVERTISEMENT

शाहीन बाग पुलिस थाना में खान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 186(लोकसेवक के सरकारी कामकाज करने में व्यवधान डालना) और 353 (लोक सेवक को उसके कर्तव्य निर्वहन से रोकने के लिए आपराधिक बल प्रयोग करना) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜