एक्ट्रेस नोरा फतेही को ED ने पूछताछ के लिए बुलाया

ADVERTISEMENT

एक्ट्रेस नोरा फतेही को ED ने पूछताछ के लिए बुलाया
social share
google news

एक्ट्रेस नोरा फतेही को ED ने आज पूछताछ के लिए बुलाया है। नोरा से सुकेश चंद्रशेखर केस में पूछताछ होनी है। सुकेश चंद्रशेखर पर 200 करोड़ की ठगी और फिरौती के आरोप हैं। सुकेश ने नोरा फतेही को अपने जाल में फंसाने की साजिश रची थी।

नोरा के अलावा एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को भी ED ने फिर समन किया है। उन्हें कल पूछताछ में शामिल होने के लिए MTNL स्थित ED दफ्तर बुलाया गया है। जैकलीन को भी सुकेश ने जेल के अंदर से साजिश रच अपने जाल में फंसाने की कोशिश की थी।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रोहिणी जेल में बंद करोड़पति कैदी सुकेश चंद्र शेखर को हाल ही में गिरफ्तार किया था। सुकेश के 2 साथियों को भी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया।

ADVERTISEMENT

50 करोड़ की रंगदारी की डिमांड की थी

सुकेश जेल से एक नामी बिजनसमैन से 50 करोड़ की रंगदारी की मांग की थी, बिजनसमैन ने पुलिस में शिकायत की थी जिसके बाद दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने रोहिणी जेल में रेड की थी। 8 अगस्त को रेड के दौरान सुकेश के बैरक से 2 मोबाइल फोन बरामद हुए थे।

ADVERTISEMENT

कौन है सुकेश ?

ADVERTISEMENT

सुकेश वही शख्स है जिसने एआईएडीएमके डिप्टी चीफ टीटीवी दिनाकरन से 2 करोड़ रुपए लेकर चुनाव चिन्ह दिलवाने का वादा किया था। मामले का खुलासा होने पर सुकेश को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था और सुकेश के खुलासे पर टीटीवी दिनाकरण को भी गिरफ्तार किया गया था।

हाई प्रोफाइल लोगों से है सुकेश की दोस्ती

पुलिस सूत्रों के मुताबिक हाई प्रोफाइल चीटर सुकेश जेल से भी बड़े बड़े बिजनसमैन से कांटेक्ट में था और फोन करके सुप्रीम कोर्ट हाई कोर्ट में मैटर सुलझाने का दावा करके पैसे वसूलता था।

2013 में भी दर्ज हुआ था मामला

दिल्ली पुलिस ने 2013 में भी चेन्‍नई स्थित कैनरा बैंक को ठगने के आरोप में चंद्रशेखर और उसकी कथित गर्लफ्रेंड लीना मारिया पॉल को गिरफ्तार किया था। दोनों की बाद में जमानत हो गई थी। मॉडल से फिल्‍म ऐक्‍ट्रेस बनीं लीना का सुकेश के साथ लंबा जुड़ाव रहा है। 2017 में वो रवि पुजारी गैंग के निशाने पर आईं जब उसके ब्‍यूटी पार्लर पर शूटआउट हुआ था। प्रवर्तन निदेशालय भी लीना से लंबी पूछताछ कर चुका है।

हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय ने सुकेश और लीना का एक लग्‍जरी बंगला सीज किया था। सी-फेंसिंग बंगले में एक से एक आधुनिक सुख-सुविधाएं और नौकर-चाकर मौजूद थे। अक्सर विवादों में रहने वाला सुकेश चंद्रशेखर महाठग है उस पर जेल में रहकर 200 करोड़ की ठगी की वारदात को अंजाम देने का आरोप लगा था। उसने देश की एक बड़ी दवा कंपनी के मालिकों की पत्नियों से उनके पति पर चल रहे केसों में राहत दिलाने के लिए 200 करोड़ रुपये वसूले थे। चंद्रशेखर ने तिहाड़ से फोन कर खुद को कानून मंत्रालय का बड़ा अधिकारी बताया था।

करोड़पति कैदी वसूल रहा था रंगदारी ! जेल से सुकेश चंद्र शेखर गिरफ्तार महज 250 रुपए के लिए मर्डर ! दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में हुई थी वारदात

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜