'सुशांत सिंह राजपूत पर बन रही फिल्म को रोका जाए'

ADVERTISEMENT

'सुशांत सिंह राजपूत पर बन रही फिल्म को रोका जाए'
Sushant Singh Rajput
social share
google news

संजय शर्मा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Sushant Singh Rajput: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह ने दिल्ली हाईकोर्ट की एकल जज पीठ के फैसले को खंडपीठ के समक्ष चुनौती दी है। दिल्ली हाईकोर्ट की खंडपीठ ने सुशांत के पिता की याचिका पर फिल्म प्रोड्यूसर समेत अन्य पक्षकारों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। अब दिल्ली हाई कोर्ट में जस्टिस यशवंत वर्मा और जस्टिस धर्मेश शर्मा की पीठ इस मामले की अगली सुनवाई 16 नंम्बर को करेगी।

सुशांत सिंह राजपूत के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने सुशांत के जीवन पर आधारित चार फिल्मों और दो किताबों के प्रदर्शन और प्रकाशन पर रोक लगाने की मांग की थी। उन्होंने अपने दिवंगत बेटे सुशांत सिंह राजपूत की प्रतिष्ठा, निजता और अधिकारों की रक्षा को संरक्षित और सुरक्षित किए जाने की गुहार लगाते हुए यह याचिका दखिल की है।

ADVERTISEMENT

Actor Sushant Singh : याचिका में कहा गया है कि फिल्म ‘न्याय: द जस्टिस' एक ऑनलाइन मंच यानी OTT पर प्रसारित की जा रही है। इसमें कई मानहानिकारक बयान हैं। यह सुशांत सिंह राजपूत के ‘व्यक्तित्व और अधिकारों' का हनन करती है।

दिल्ली हाईकोर्ट में जस्टिस सी हरिशंकर की एकल जज पीठ ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के जीवन पर आधारित फ़िल्म न्याय: द जस्टिस की रिलीज़ पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।

ADVERTISEMENT

तब पीठ ने फैसले में कहा था कि पब्लिसिटी और निजता के अधिकार हेरिटेबल नहीं होते हैं। अभिनेता की मौत के साथ ही यह अधिकार खत्म हो गए। 
सुशांत सिंह राजपूत के पास गोपनीयता, प्रचार और व्यक्तित्व के अधिकार थे। यह तमाम अधिकार सुशांत सिंह की मृत्यु के साथ खत्म हो गए। ये आनुवंशिक यानी हेरिटेबल अधिकार नहीं हैं।

ADVERTISEMENT

याचिका में पुट्टू स्वामी मामले में नौ जजों की संविधान पीठ के फैसले का हवाला देते हुए कहा गया है कि फ़िल्म में दिवंगत अभिनेता के निजता के अधिकार का हनन किया गया है, क्योंकि वो ऐतिहासिक और चर्चित फैसला गरिमा पूर्ण जीवन के साथ गरिमापूर्ण मृत्यु की भी बात करता है।

इसके अलावा निर्माता ने फ़िल्म बनाने से पहले परिवार से इसकी इजाजत नहीं ली थी। लिहाजा यह कई आयामों से गैरकानूनी कृत्य है। लिहाजा इस पर रोक लगाई जाए।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜