एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार आज, पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आज आएगी

ADVERTISEMENT

एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार आज, पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आज आएगी
social share
google news

इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार आज 11 बजे होगा। कार्डियक अरेस्ट के चलते गुरुवार को निधन हो गया। दरअसल, सिद्धार्थ शुक्ला ने बुधवार रात सोने से पहले कुछ दवाई खाई थीं, लेकिन अगली सुबह यानी गुरुवार को वह उठ नहीं सके। अस्पताल ले जाने के बाद एक्टर के निधन की पुष्टि हुई।

एक्टर की मां रीटा ने उन्हें उठाने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सकीं। मां ने बेटी को फोन किया। बेटी और दामाद मिलकर सिद्धार्थ को मुंबई स्थित कूपर अस्पताल लेकर गए, जहां उन्हें डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। एंब्यूलेंस में सिद्धार्थ को कूपर अस्पताल सुबह 9:40 पर लाया गया। इस दौरान उनके साथ बहन, जीजा, कजिन भाई और तीन दोस्त मौजूद रहे। करीब 10:15 बजे डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पहले रश्मि संग फिर शहनाज संग प्यार

ADVERTISEMENT

एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर बिग बॉस कंटेस्टेंट्स रहे राहुल महाजन ने कहा- सिद्धार्थ का काम बहुत अच्छा चल रहा था। वह बहुत आध्यात्मिक व्यक्ति थे। वह बहुत अच्छे इंसान थे। वह फिजिकली और मेंटली काफी स्ट्रॉन्ग थे। बहुत दयालु इंसान थे। वह अपनी मां से बहुत प्यार करते थे। इसके अलावा रश्मि के साथ प्यार, फिर तकरार और शहनाज के साथ प्यार की वजह से भी सिद्धार्थ काफी चर्चा में रहते थे।

सिद्धार्थ ने की करण संग आखिरी बार बात

ADVERTISEMENT

एक्टर करण कुंद्रा सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नजर आ रहे हैं। सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से करण कुंद्रा काफी शॉक्ड हैं। उन्होंने बताया कि एक रात पहले ही उनकी सिद्धार्थ शुक्ला संग फोन पर बात हुई। करण कुंद्रा ने सिद्धार्थ शुक्ला की फोटो शेयर करते हुए लिखा, "शॉकिंग, कल रात ही तो हम दोनों फोन पर बात कर रहे थे। हम दोनों ही इंडस्ट्री में कितना अच्छा कर रहे हैं, इस पर बात हो रही थी, यकीन नहीं हो रहा. दोस्त, तुम बहुत जल्दी चले गए। तुम मुझे हमेशा याद आओगे, हमेशा हंसते रहना। बहुत दुखी हूं।"

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜