Sanjay Dutt : संजय दत्त फिल्म शूटिंग में तलवार बाजी करते हुए घायल, जानिए क्या है हालत

ADVERTISEMENT

Sanjay Dutt : संजय दत्त फिल्म शूटिंग में तलवार बाजी करते हुए घायल, जानिए क्या है हालत
actor Sanjay Dutt injured
social share
google news

Sanjay Dutt  Injured : फिल्म एक्टर संजय दत्त के एक फिल्म शूटिंग के दौरान घायल होने की खबर है. बताया जा रहा है कि वो तलवार बाजी करते समय उनके सिर में चोट आई. इस समय संजय दत्त (Sanjay Dutt) थाईलैंड के बैंकॉक में डबल आईस्मार्ट (Double Ismart) की शूटिंग के दौरान एक सीन करते हुए चोटिल हे. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. उनके सिर में कुछ टांके लगे हैं. 

Sanjay Dutt : एक्टर संजय दत्त हुए चोटिल

Actor Sanjay Dutt News : पिंकविला मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चोट काफी गहरी नहीं है. लेकिन टांके लगाने पड़े हैं. वो इस फिल्म की शूटिंग के दौरान वो एक तलवार बाजी कर रहे थे. उसी समय उनके सिर में चोट आई. चोटल लगते ही उन्हें खून आने लगा. जिसके बाद अस्पताल ले जाया गया. जहां पर उनके सिर में टांके लगाने पड़े. अभी उनकी हालत पूरी तरह से ठीक है. कहा जा रहा है कि उनके फैंस के लिए कोई चिंताजनक बात नहीं है.

Sanjay Dutt : एक्टर संजय दत्त 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜