Salman Khan Security: एक्टर सलमान की सिक्योरिटी की सुरक्षा बढ़ी, अब मिलेगी Y+ श्रेणी की सुरक्षा
Salman Khan Security: एक्टर सलमान की सिक्योरिटी की सुरक्षा बढ़ी, अब मिलेगी Y+ श्रेणी की सुरक्षा
ADVERTISEMENT
Salman Khan Security: एक्टर सलमान की सिक्योरिटी की सुरक्षा बढ़ी, अब मिलेगी Y+ श्रेणी की सुरक्षा. बॉलीवुड स्टार सलमान खान जहां इन दिनों धमकियों और हमलावरों के निशाने पर हैं, वहीं उनकी सुरक्षा के लिए सरकार की ओर से सुरक्षा दी जा रही है. हाल ही में एक बार फिर मुंबई पुलिस ने सलमान की सुरक्षा कड़ी करते हुए Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी है.
फिल्म एक्टर सलमान खान पर हमला करने का गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) ने प्लान-B भी बनाया था. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर (Sidhu Moosewala Murder) से पहले ही इसकी साजिश रची गई थी. इस साजिश को गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) के हाथों ही अंजाम दिया जाना था. वही इसे साजिश को अंजाम देने के लिए गैंगस्टर की टीम को लीड कर रहा था. जैसे सिद्धू मूसेवाला की हत्या की पूरी साजिश रची गई थी. इसका खुलासा हाल में पकड़े गए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक शूटर कपिल पंडित की गिरफ्तारी के बाद हुआ. कपिल को भारत-नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया था.
ADVERTISEMENT